ONE X – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

RP 00514

ONE Championship ने अपने 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक ब्लॉकबस्टर शो का आयोजन किया।

आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ऐतिहासिक इवेंट ONE X का लाइव प्रसारण किया गया, जिसके तीन भाग रहे।

मेन इवेंट में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला ली अपने खिताब को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ डिफेंड करती नजर आईं।

को-मेन इवेंट की बात करें तो MMA के महानतम फाइटर डिमिट्रियस जॉनसन एक बहुत ही इनोवेटिव स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना करते दिखे।

वहीं 20 बाउट्स वाले कार्ड में अन्य चार वर्ल्ड टाइटल फाइट्स, लैजेंड्स के बीच के दो मुकाबले, दो सबमिशन ग्रैपलिंग मैच, ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल और भी बहुत कुछ शामिल रहा।

आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड

Grand Finale
एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप
“अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ने स्टैम्प फेयरटेक्स को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 4:50 मिनट में
फ्लाइवेट फ्रीस्टाइल
डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन ने रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 2:13 मिनट में
फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप
एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस ने युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु को सबमिशन (गिलोटीन चोक) से हराया - तीसरे राउंड के 3:58 मिनट में
लाइटवेट MMA
योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा ने शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:50 मिनट में
लाइटवेट मॉय थाई
एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग ने जॉन वेन “द गनस्लिंगर” पार को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
सुपरबोन ने मरात ग्रिगोरियन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

लीड कार्ड

Part II
बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
नोंग-ओ हामा ने फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 2:15 मिनट में
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
हिरोकी अकिमोटो ने कैपिटन “वन पंच मैन” पेटयिंडी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
“हैमज़ैंग” हैम सिओ ही ने डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन ने “एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा को विभाजित निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
टांग काई ने “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:07 मिनट में

लीड कार्ड

Part I
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री फाइनल
चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव ने सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
मिडलवेट सबमिशन ग्रैपलिंग
रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर और आंद्रे “डेको” गल्वाओ के बीच मुकाबला रहा
लाइटवेट मॉय थाई
सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी ने नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:39 मिनट में
स्ट्रॉवेट MMA
जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो ने लिटो “थंडर किड” आदिवांग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:56 मिनट में
बेंटमवेट MMA
स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन ने शोको साटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
अमीर खान ने रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी को विभाजित निर्णय से हराया
हेवीवेट MMA
“माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन ने पॉल “किंग ऑफ द नॉर्थ” इलियट को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:58 मिनट में
एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग
मेई “V.V” यामागुची और डेनियल केली के बीच मुकाबला रहा
स्ट्रॉवेट MMA
सेन्जो अकीडा ने रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 3:09 मिनट में

किकबॉक्सिंग में और

Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51