About
द फिलीपींस की डेनिस ज़ाम्बोआंगा को अभी तक अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में हार नहीं मिली है। उनके सफर की शुरुआत कराटे सीखने से हुई थी और उन्होंने अपने भाई और फिलीपीनो चैंपियन ड्रेक्स फेयरटेक्स के कहने पर ट्रेनिंग शुरू की थी। जिससे वो सेल्फ-डिफेंस कर पाएं, लेकिन पढ़ाई करते-करते उनका इस खेल के प्रति लगाव भी बढ़ने लगा था।
ज़ाम्बोआंगा को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट्स में फाइट करने के लिए कई प्रोमोशंस से ऑफर आया जिन्हें उन्होंने स्वीकार भी किया, जिससे वो खुद की स्किल्स को परख सकें। इस खेल को जॉइन करने के बाद उनका रिकॉर्ड 5-0 का है और फिलीपींस के प्रोमोशंस में 4 विरोधियों को फिनिश कर चुकी हैं और अब ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
अपनी कराटे स्किल्स के जरिए वो अपने करियर में नॉकआउट से कई जीत दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन ज़ाम्बोआंगा ने सबमिशन से जीत हासिल कर अपने खतरनाक ग्राउंड गेम से भी सभी को प्रभावित किया है। वो थाईलैंड के पटाया में स्थित Fairtex कैंप में पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं।