About
वुशु वर्ल्ड चैंपियन और MIMMA विमेंस चैंपियन जिहिन राडजुआन मलेशिया से आईं तेजी से उभरती महिला मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं। जिहिन का 6 साल की उम्र में सिलेट ट्रेनिंग के दौरान मार्शल आर्ट से पहला परिचय हुआ था। हालांकि, एक कोरियाई रियलिटी शो में प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट सोंग का योन को देखने के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई।
उन्हें ये अहसास हुआ कि वो भी सोंग की तरह ही मार्शल आर्टिस्ट बनना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने घर के पास ही Ultimate MMA Academy में रजिस्ट्रेशन करवा लिया। जिहिन की बहन ने उनके जन्मदिन के तोहफे के तौर पर उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे दिए। तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद जिहिन ने पहली बार मॉय थाई के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। इसके बाद से वो लगातार वुशु, बीजेजे, किकबॉक्सिंग और बॉक्सिंग के मुकाबलों में हिस्सा लेती रहीं। इस दौरान उन्होंने वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया।
जिहिन ने नई चुनौतियों का सामना करते हुए केज में मुकाबला करना शुरू किया और 8-2 का एमेच्योर रिकॉर्ड कायम करते हुए MIMMA विमेंस चैंपियनशिप जीती। अपने पहले ही प्रोफेशनल मैच में नॉकआउट के साथ मुकाबला जीतकर जिहिन ने ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर अपनी जगह बनाई।