About
ब्लेज़ FC स्ट्रॉवेट चैंपियन जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो लूजोन आईलैंड के एल्बे के रहने वाले हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जेरेमी ने अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालने के लिए 19 साल की उम्र में मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरु की। तभी से उनका प्लान प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट बनने का था। जल्द ही उन्हें मॉय थाई और बॉक्सिंग में सफलता मिली और कॉम्बैट स्पोर्ट्स में 76-7 का रिकॉर्ड बनाया।
केज में डेब्यू करने के बाद मिआडो ने लगातार 4 फाइट जीती और फिलीपींस के ब्लेज़ FC स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया। बेल्ट जीतने करीब 1 महीने बाद उन्होंने केज में वापसी करते हुए जीत दर्ज कर ONE चैंपियनशिप के रोस्टर में जगह बनाई।
मिआडो ने ONE चैंपियनशिप के लिए 2017 में डेब्यू किया और जल्द ही खुद को एक अच्छे टैलेंट के रूप में साबित किया। साल 2018 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, जब उन्होंने महान मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेजडामरोंग सोर अम्नोयसीरिचोक को थाईलैंड में हराया।