लिटो आदिवांग ने घुटने की चोट का अपडेट देते हुए बेहतर फाइटर के रूप में वापसी की कसम खाई- ‘मैं वापस आऊंगा’

Jarred Brooks Lito Adiwang NEXTGENIII 1920X1280 43

फिलीपीनो स्ट्रॉवेट सनसनी लिटो “थंडर किड” आदिवांग अपनी आखिरी बाउट में हुई ACL (घुटने की चोट) की समस्या से पीड़ित होने के बाद अब पूरी तरह से ठीक होने की राह पर हैं।

मार्च में ONE X में एक बहुप्रतीक्षित मैच के दौरान 29 वर्षीय एथलीट ने अपने ही देश के जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो के साथ मुकाबला किया था।

एक्शन से भरपूर शुरुआत के बावजूद आदिवांग ने दूसरे राउंड में पीछे की ओर कदम रखते हुए अपने दाहिने घुटने को घायल कर लिया था, जिससे मिआडो को अटैक का मौका मिल गया और उन्होंने तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से जीत हासिल कर ली थी।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद “थंडर किड” अब तेज़ी से ठीक हो रहे हैं।

हालांकि, अब भी वो तुरंत वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन वो ये पक्का करने के लिए उन जरूरी सभी चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे वो पुरानी वाली बेहतर स्थिति में वापस लौट आएं।

आदिवांग ने ONE Championship को बताया:

“अभी मुझे डॉक्टर की सलाह के मुताबिक पूरी तरह से ठीक होने में एक साल लग जाएगा। एक पॉजिटिव नोट पर मुझे अब भी लगता है कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि मेरा शरीर किस तरह ठीक होगा। मेरे पास एक मौका है कि मैं तेज़ी से खुद को ठीक कर सकता हूं। फिर भी मैं इसे धीरे-धीरे ठीक कर रहा हूं लेकिन पूरी तरह से क्योंकि जब वापसी करूंगा तो मैं खुद को किसी भी तरह की समस्या का सामना करते हुए नहीं देखना चाहता हूं। बस यहां यही देख रहा हूं कि मैं अपने शरीर की किस तरह बेहतर तरीके से देखभाल कर सकता हूं। मैं वापस आऊंगा।”

आदिवांग की चोट का कारण ACL का पूरा तरह से टूट जाना है। ये एक प्रमुख लिगामेंट (अस्थि-बंधन) है, जो घुटने के जोड़ को स्थिर करने में सहायता करता है। ये फुटबॉल, बास्केटबॉल, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और अन्य उच्च दबाव वाले खेलों में एथलीट्स द्वारा सामना की जाने वाली एक सामान्य लेकिन गंभीर समस्या है।

आदिवांग को अपने तेज़-तर्रार फाइटिंग स्टाइल के साथ लगातार इस तरह की चोटों का खतरा रहता है। यही हिस्सा है, जो उन्हें इतना रोमांचक प्रतियोगी बनाता है।

फिर भी “थंडर किड” अपने प्रशंसकों के समर्थन के लिए आभारी हैं और चाहते हैं कि उन्हें पता चले कि वो सर्कल में अपनी वापसी की प्रकिया में अच्छी तरह से प्रगति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा:

“मैंने अभी-अभी सर्जरी करवाई है। उन्होंने इसे बदल दिया है। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरे पैरों से कुछ मांसपेशियां निकालीं और यहां लगाई हैं। अब मैं थेरेपी से गुजर रहा हूं। इसके लिए मैं कई तरह की फिजियो एक्टिविटीज से गुजर रहा हूं। पहले हफ्ते मैं बस स्ट्रेचिंग कर रहा था, ताकि ये चलता-फिरता हुआ बना रहे। दूसरे हफ्ते मैंने उस पर वजन डालना शुरू कर दिया और शुक्र है कि इस सप्ताह मुझे स्क्वॉट्स लगाने और स्थिर बाइक मिल रही है।

लिटो आदिवांग: ‘मैं पहले से कहीं ज्यादा भूखा हो गया हूं

एक्शन में वापसी करने से कई महीने दूर होने के बावजूद फिलीपीनो स्ट्रॉवेट लिटो आदिवांग ONE Championship सर्कल के अंदर वापस आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

पूर्व टॉप 5 कंटेंडर ONE में और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने और एक बेहतर ऑलराउंड मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनने के लिए प्रेरित हैं।

“थंडर किड” ने आगे कहा:

“मेरे अंदर की आग फिर से भड़क गई है। मैं अभी ऐसा ही महसूस कर रहा हूं। मैं जिसका भी सामना करूंगा, उसके लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगा। मुझे फिर चाहे जिसका भी सामना करना पड़े, मैं जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश लगा दूंगा। इस चोट के साथ मेरे अंदर पहले से कहीं ज्यादा जीतने की भूख बढ़ गई है।

“मैं वादा करता हूं कि जल्दी ठीक होने और अपने बेहतर फॉर्म में लौटने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं वापस आऊंगा और सिर्फ अच्छी फाइट के लिए ही नहीं। मुझे पता है कि मैं अगर अपना बेस्ट देता हूं तो एक दिन वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनूंगा। मुझे इस बात को लेकर खुद पर पूरा भरोसा है।”

इसमें कोई शक नहीं है कि जब भी वो फिर से मुकाबला करने के लिए तैयार होंगे तो आदिवांग, मिआडो के साथ रीमैच की फिर से तलाश करने लगेंगे।

हालांकि, दोनों एथलीट्स के बीच मुकाबले के बावजूद कोई मतभेद नहीं है। मिआडो ने फाइट के एक दिन बाद अस्पताल जाकर Team Lakay के स्टार एथलीट से भी मुलाकात की थी। फिर भी “थंडर किड” एक बेहतर निष्कर्ष के साथ उस स्कोर का निपटारा करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

फिलहाल के लिए वो अपने बढ़ते MMA करियर को फिर शुरू करने और ग्लोबल फैंस को एक बार फिर से रोमांच करने के लक्ष्य के साथ अपने घुटनों को पहले जैसा करने के लिए मेहनत करना जारी रखे हुए हैं।

न्यूज़ में और

Rodtang Superlek 1280X800
Adrian Mattheis celebrates after his win against Zelang Zhaxi at ONE Fight Night 7
Superlek Kiatmoo9 Tagir Khalilov ONE Fight Night 12 55
Xiong Jing Nan Angela Lee ONE on Prime Video 2 1920X1280 53
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 19
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 59
Nat Jaroonsak Zeba Bano ONE157 1920X1280 22
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76
BB 1541
YodIQPKSaenchai AlexeyBalyko 1920X1280
Mikey Musumeci Jarred Brooks ONE Fight Night 13 50
Amir Khan Keanu Subba ONE160 1920X1280 55