About
WBK टूर्नामेंट चैंपियन टांग काई चीन के हुनान प्रांत के शाओयांग शहर से आते हैं। उनके मार्शल आर्ट्स के सफर की शुरुआत रेसलिंग से हुई, जब वो स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन जल्द ही उनका मार्शल आर्ट्स के प्रति लगाव बढ़ने लगा और नए-नए तरीके के मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग लेने लगे।
मार्शल आर्ट्स के प्रति समर्पण के बाद टांग को अहसास होने लगा था कि उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है। अच्छी ट्रेनिंग की तलाश में उन्होंने अपने घर से दूर शंघाई शिफ्ट होने का फैसला लिया। उन्होंने Dragon Warrior Gym को जॉइन किया और हेड कोच एलेक्स निउ और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु कोच मार्सियो एंड्राडे की निगरानी में अपनी रेसलिंग स्किल्स में और भी सुधार किया।
अपने स्ट्राइकिंग गेम के साथ टेकडाउन और ग्राउंड एंड पाउंड अटैक को मिलाकर उन्हें उम्मीद थी कि 2016 में उन्हें अपने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू मैच में जीत मिलेगी। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी और इसी कारण वो ONE Championship में आने से पहले 8 मैचों में नॉकआउट से जीत प्राप्त कर चुके थे। अब वो अपने करियर के सबसे बड़े मैचों में जीत दर्ज करने के लिए बेताब हैं।