इन 5 कारणों से आपको ONE Fight Night 12 में टांग काई vs. थान ली II जरूर देखना चाहिए

Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 153

थान ली और टांग काई के रूप में जब क्रमशः पूर्व और मौजूदा ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन रीमैच में आमने-सामने आएंगे, तब एक बार फिर यादगार मैच की उम्मीद होगी।

ONE Fight Night 12 का प्रसारण शनिवार, 15 जुलाई को होगा और ये मैच इवेंट को हेडलाइन करेगा।

टांग अभी तक ONE के अपने 7 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। वो ONE 160 में थान ली को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर चीन के सबसे पहले पुरुष MMA वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

ली इस समय अपना बदला पूरा करने और दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको टांग vs. ली II को किसी हालत में मिस नहीं करना चाहिए।

#1 उनका पहला मैच एक्शन से भरपूर रहा था

जब इन 2 वॉरियर्स की पहली भिड़ंत हुई, तब उनके मैच में 25 मिनट के दौरान शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला था।

हालांकि मैच के दौरान अधिकांश समय चीनी फाइटर ने लेग किक्स और खतरनाक स्ट्राइकिंग के दम पर बढ़त बनाए रखी, लेकिन ली ने भी कई दमदार शॉट्स लगाए और पांचवें राउंड में उनका वापसी का प्रयास भी शानदार रहा।

अगर इतिहास को उठाकर देखा जाए तो फैंस को उनके रीमैच में भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी।

#2 दोनों बेहतरीन फिनिशर्स हैं

हालांकि उनके पहले मैच का परिणाम जजों के स्कोरकार्ड्स से आया, लेकिन दोनों फाइटर्स को ONE के सबसे खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में गिना जाता है।

ली ने अपने करियर में 13 जीत हासिल की हैं, जिनमें उनका फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है, जिनमें से केवल एक को छोड़कर सभी नॉकआउट से आई हैं।

दूसरी ओर, टांग का फिनिशिंग रेट 76 प्रतिशत है और उनकी सभी जीत नॉकआउट से आई हैं। वहीं ली का सामना करने से पहले वो पहले राउंड में लगातार 3 फाइटर्स को फिनिश कर चुके थे।

#3 टांग को चीन से बहुत सपोर्ट मिल रहा है

ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा कि नए फेदरवेट MMA किंग को अपने देश चीन से जबरदस्त समर्थन मिलने लगा है।

टांग ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा था और अब रीमैच से पूर्व उन्हें खूब सपोर्ट मिल रहा होगा और उनके ऊपर लाखों चीनी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव होगा।

ये तो समय ही बताएगा कि 27 वर्षीय एथलीट उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या दबाव तले दब जाएंगे, मगर चीन के कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस को शानदार एक्शन जरूर देखने को मिलेगा।

#4 ली का ग्रैपलिंग गेम

उनके पहले मैच में अधिकांश समय स्टैंड-अप फाइटिंग देखी गई, लेकिन उनके रीमैच में फैंस को अलग तरह का स्टाइल देखने को मिल सकता है।

खासतौर पर ली डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को ग्राउंड फाइटिंग में आने पर मजबूर करना चाहेंगे, जहां उनके पास अपनी BJJ ब्लैक बेल्ट स्किल्स से सबको प्रभावित करने का मौका होगा।

पिछली बार स्ट्राइकिंग में मात खाने के बाद वियतनामी-अमेरिकी एथलीट कोशिश करेंगे कि वो टांग की कड़ी परीक्षा लें। इसलिए 2 अलग स्टाइल्स की भिड़ंत इस मैच को धमाकेदार बना सकती है।

#5 टांग की शानदार विनिंग स्ट्रीक

मार्शल आर्ट्स फैंस ये भी देखने को उत्सुक हैं कि क्या ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन कई सालों से चली आ रही अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाएंगे। वो ऐसा करते ही बड़े स्टार्स से भरे डिविजन में अपनी विरासत को मजबूती दे रहे होंगे।

टांग की जीत की लय अविश्वसनीय रही है।

Sunkin International Club के प्रतिनिधि ने 2017 के बाद लगातार 10 मैच जीते हैं, जिनमें उनकी ONE में 7 जीत भी शामिल हैं।

इन 10 जीतों में से केवल 3 को छोड़कर सभी स्टॉपेज से आई हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Taiki Naito Dedduanglek Tded99 ONE Friday Fights 26 28
StampFairtex HamSeoHee 1920X1280
Kongsuk Dedduanglek 1920X1280
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 67
Stamp Ham 1200 800
John Lineker lands a body shot on Bibiano Fernandes
Martin Nguyen Leonardo Casotti ONE Fight Night 7 1920X1280 20
John Lineker Kim Jae Woong ONE Fight Night 13 57
Mitch Chilson interviewing Stephen Loman after win against Bibiano Fernandes
Eduard Folayang Edson Marques ONE on Prime Video 5 1920X1280 56
Amir Khan at ONE EDGE OF GREATNESS DUX 7353
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 84