फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन
- थान
- ली
About
Legacy Fighting Allliance फेदरवेट चैंपियन थान ली अमेरिका के न्यू ओरलिंस में पले-बढ़े हैं। उनकी ज्यादातर बचपन की यादें अपने पिता के टायक्वोंडो स्कूल के साथ-साथ मुकाबलों के लिए ट्रेवल करने से जुड़ी हैं। वो खुद को मुसीबतों से दूर रखने के लिए जिम को ही सारा क्रेडिट देते हैं।
साल 2011 में ली ने पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट देखी थी और उसके बाद ली को ये खेल बहुत ही पसंद आया था। फिर उन्होंने कई सारे एमेच्योर प्रोमोशन में कोशिश की और ये जल्द ही उनका जुनून बन गया। मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के दम पर उन्होंने खुद को दुनिया में बेस्ट बनाने के बारे में सोचा।
ली ने 8-1 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड कायम किया और इसी दौरान LFA में बेल्ट हासिल की। जल्द ही उन्होंने ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। वो फिलहाल रायन हॉल और केनी फ्लोरियन के साथ ट्रेनिंग करते हैं, ताकि ग्लोबल स्टेज पर अपनी धाक जमा सकें।