सार
सिंगापुर में होने वाले ONE Championship के साल 2020 के सबसे बड़े इवेंट ONE: INSIDE THE MATRIX में चार धमाकेदार वर्ल्ड टाइटल बाउट्स होंगी। कार्ड में होने वाली सभी बाउट्स में नॉन-स्टॉप मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा।
2-डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग अपने ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल को अपराजित सुपरस्टार रीनियर डी रिडर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन ली का सामना नंबर 1 कंटेंडर यूरी लापिकुस से होगा, ये दो बेहतरीन फिनिशर्स के बीच एक लाजवाब मैच होगा। ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन अपने खिताब का बचाव नॉकआउट आर्टिस्ट थान ली के खिलाफ करते हुए दिखेंगे। वहीं, चौथी वर्ल्ड टाइटल बाउट में जिओंग जिंग नान अपनी ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप को सिंगापुर की टिफनी टियो के खिलाफ रीमैच में डिफेंड करेंगी।
इसके अलावा पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और फिलीपींस के दिग्गज एडुअर्ड फोलायंग की एक्शन में वापसी होगी। भारतीय सुपरस्टार ऋतु फोगाट भी मुकाबला करते हुए दिखेंगी।
तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मेन कार्ड
- क्रिश्चियन
- ली
- यूरी
- लापिकुस
- मार्टिन
- गुयेन
- थान
- ली