About
कुन खमेर वर्ल्ड चैंपियन नोउ श्रे पोव कंबोडिया की राजधानी फ्नोम पेन्ह के एक मुश्किल इलाके में पली-बढ़ी, बचपन में ही उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्हें लंबाई कम होने, अपनी लुक्स, गरीबी की वजह से काफी तंग किया जाता था। खुद में बचाने के लिए उन्होंने अपने अंकल की निगरानी में खुन खमेर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरु की।
नोउ श्रे ने इस खेल को जल्दी सीखा और मात्र एक साल की ट्रेनिंग के बाद 13 साल की उम्र में पहली बाउट में हिस्सा लिया। वो एक प्रतिभा की धनी एथलीट साबित हुईं और अपने करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए जीत के रथ पर सवार हो गईं। उन्होंने फिर बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ली। उन्हें 2019 साउथ-ईस्ट एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने का निमंत्रण भी मिला।
करियर में कुन खमेर वर्ल्ड टाइटल और 90 जीतों के अलावा, नोउ श्रे ने वर्ल्ड लेथवेई चैंपियनशिप में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्हें 2018 में संगठन की “फीमेल फाइटर ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाजा गया। वो अब ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं। वो खुद का सबसे अच्छा स्वरूप बनते हुए कंबोडिया की अन्य महिलाओं को भी महानता की तरफ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं।