सार
ONE Championship की थाईलैंड के बैंकॉक में ONE: A NEW TOMORROW के साथ वापसी होने जा रही है।
मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना जोनाथन हैगर्टी के साथ होगा। हैगर्टी की नजर इस टाइटल को फिर से जीतने पर होगी, उन्होंने पिछले साल इस बेल्ट को रोडटंग के खिलाफ गंवा दिया था। इनके बीच हुआ पिछला मुकाबला पूरे 5 राउंड तक चला था और फैंस मुकाबले को देखकर हैरान रह गए थे।
वहीं, ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स की नजरें तीसरे वर्ल्ड टाइटल की ओर कदम बढ़ाने की होंगी। उनका सामना भारतीय सुपरस्टार और नेशनल वुशु चैंपियन पूजा तोमर के साथ होगा। इसके अलावा भी कई सारे वर्ल्ड चैंपियंस और इंटरनेशल सुपरस्टार्स इस इवेंट के मुकाबलों में शामिल होंगे।
आप इस धमाकेदार शो को मिस नहीं करना चाहेंगे। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मुख्य कार्ड
- रोडटंग
- जित्मुआंगनोन
- जोनाथन
- हैगर्टी
- सांगमनी
- क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट
- केंटा
- यमाडा
प्रारम्भिक कार्ड
- मुआंगथाई
- पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम
- ब्रीस
- डेल्वाल