About
कॉम्बैट सांबो वर्ल्ड चैंपियन रेमंड मागोमेडालिएव रूस के डागेस्टन के रहने वाले हैं। वहां के बाकी बच्चों की तरह ही रेमंड ने छोटी उम्र से ही फ्रीस्टाइल रेसलिंग शुरु कर दी थी और बाद में कॉम्बैट सांबो भी सीखा।
रूसी मिलिट्री का हिस्सा रहते हुए रेमंड मागोमेडालिएव ने कई सारी विधाओं में हिस्सा लेते हुए टाइटल जीते, जिसमें कॉम्बैट सांबो, कुंग फू सांडा और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट में वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल है। टीवी पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का मुकाबला देखने के बाद उन्होंने इस खेल में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा।
मागोमेडालिएव ने साल 2015 में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया और अपने लगभग सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। इसमें उनके द्वारा 17 सेकेंड में किया गया नॉकआउट भी शामिल है। रेमंड ने उस अनुभवी प्रतिद्वंदी को एक टांग पर खड़े रहकर नॉकआउट किया था क्योंकि एक टांग उनके प्रतिद्वंदी ने पकड़ ली थी। वो ONE Championship में अपना इसी तरह का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। उनकी नजरें 2 डिविजन का चैंपियन बनने पर है।