About
WBC मॉय थाई जापान चैंपियन केंटा यमाडा 9 साल के थे, जहां उन्होंने टीवी पर पहली बार K-1 वर्ल्ड ग्रां प्री देखी थी। पहले K-1 में सिर्फ हेवीवेट बाउट्स होती थी, ऐसे में 2002 के पहले तक उन्होंने इसमें हिस्सा लेने के बारे में सोचा तक नहीं था। लाइटर MAX वेट क्लास शामिल होने के बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लेने के बारे में विचार किया।
16 साल की उम्र में यमाडा ने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेना शुरु किया। लेकिन जब उनके होमटाउन में किकबॉक्सिंग का जिम खुला तो उन्होंने स्विच कर लिया। उन्होंने साल 2005 में प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग में डेब्यू किया और तब से अब तक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यमाडा का किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और शूटबॉक्सिंग में शानदार रिकॉर्ड रहा है। WBC मॉय थाई जापान टाइटल के अलावा वो Krush Kickboxing 70kg चैंपियन और 2-डिविजन न्यू जापान किकबॉक्सिंग फेडरेशन टाइटल विजेता भी हैं। वो ONE Super Series में अपनी विरासत बनाने के साथ-साथ ग्लोबल स्टेज पर दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं।