- योहान
- मूलिया लेगोवो
"द आइस मैन"
About
योहान मूलिया लेगोवो ने छोटी उम्र से ही सांडा, कुंग फू और बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी। मात्र सोलह साल की उम्र में उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उनके आदर्श ब्रूस ली थे, इस वजह से योहान ने रेसलिंग, जूडो, ब्राजीलियन जिउ-जित्सु भी सीखना शुरु कर दिया, ताकि अपने आदर्श की तरह बन पाएं।
साल 2002 में उन्होंने इंडोनेशिया के एक लोकल प्रोमोशन के लिए प्रोफेशनल केज में डेब्यू किया। उन्होंने करियर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए 7 में से 6 मुकाबले पहले राउंड में स्टोपेज की बदौलत जीते। इंडोनेशिया के सबसे अच्छे एथलीटों में से एक योहान ने उसके बाद साल 2014 में ONE Championship के साथ करार कर लिया।
केज के अलावा लेगोवो ने कई सारे ग्रैपलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर जीत भी हासिल की, इस काम में उनकी मदद इंडोनेशिया के मशहूर ब्राजीलियन जिउ-जित्सु लैजेंड नीको हान ने की। उन्होंने थाईलैंड में मॉय थाई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है।