About
8 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लियाम हैरिसन के खेलों के करियर की शुरुआत फुटबॉल से हुई थी। इंग्लैंड के लीड्स में उन्होंने फुटबॉल खेला। हालांकि, 13 साल की उम्र में उनकी जिंदगी बदल गई, जबकि उनके कज़न ने उन्हें मॉय थाई से रूबरू करवाया।
हैरिसन को जल्द ही मॉय थाई से बहुत लगाव हो गया। उनका लगाव इतना ज्यादा था कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए स्कूल भी छोड़ दिया। 15 साल की उम्र आते-आते वो अपनी नॉकआउट पावर, आक्रामक और हाई-प्रेशर स्टाइल के लिए फेमस हो गए थे, और यहीं से उनका नाम “हिटमैन” पड़ा।
हैरिसन ने दुनिया के लगभग सभी कोनों में कामयाबी हासिल की और 100 से ज्यादा बाउट्स में हिस्सा लिया। अलग-अलग भार वर्ग और रूल सेट में उन्होंने 8 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए। उन्हेंं ये आधे से ज्यादा जीत स्टोपेज के जरिए मिली। उनका सामना ONE वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करना है, ताकि वो कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया का जाना-माना नाम बन सकें।