लियाम हैरिसन ने तवनचाई Vs. सुपरबोन मैच पर अपनी राय दी – ‘ये एक धमाकेदार फाइट रहेगी’

Liam Harrison Muangthai ONE156 1920X1280 60

दुनिया में मौजूद अन्य फैंस की तरह 3 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लियाम “हिटमैन” हैरिसन भी शनिवार, 7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15 में होने वाले 2 खतरनाक स्ट्राइकर्स के मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं।

बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में तवनचाई पीके साइन्चाई और सुपरबोन सिंघा माविन के रूप में 2 होमटाउन स्टार्स आमने-सामने आएंगे, जहां तवनचाई की ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी।

हैरिसन को स्ट्राइकिंग आर्ट्स का बहुत ज्ञान है और उन्होंने भी इस मैच के बारे में चर्चा करने के विषय पर दिलचस्पी दिखाई।

ब्रिटिश सुपरस्टार ने onefc.com से कहा:

“तवनचाई vs. सुपरबोन। मुझे इस मुकाबले से प्यार है।”

“सुपरबोन शायद तकनीकी रूप से बेहतर हो सकते हैं, लेकिन तवनचाई के मूव्स तेज, सटीक और ताकत से भरे होते हैं। मुझे लगता है कि वो सुपरबोन से ज्यादा ताकतवर भी हो सकते हैं।”

तवनचाई ने पिछले हफ्ते ONE Fight Night 13 में प्रोमोशन में अपना किकबॉक्सिंग डेब्यू किया, जहां उन्होंने डेविट कीरिया के हाथ को खूब क्षति पहुंचाते हुए तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की और अपने शानदार सफर को जारी रखा था।

दूसरी ओर, सुपरबोन ने ONE Fight Night 11 में टायफुन ओज़्कान को खतरनाक हेड किक से नॉकआउट करते हुए जीत की लय वापस पाई थी। जनवरी में चिंगिज़ अलाज़ोव के हाथों फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद उनके लिए ये जीत बहुत जरूरी थी।

थाई सुपरस्टार्स की फिनिश करने की प्रतिभा को देखते हुए हैरिसन को उम्मीद है कि मुकाबला में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा:

“सुपरबोन तकनीकी तौर पर बेहतर हैं, लेकिन तवनचाई को मॉय थाई में ज्यादा अनुभव प्राप्त है और मैं मानता हूं कि वो ज्यादा ताकतवर भी हैं। मगर ये फाइट बहुत धमाकेदार रहने वाली है।”

हैरिसन के लिए तवनचाई vs. सुपरबोन मैच की भविष्यवाणी करना मुश्किल

तवनचाई पीके साइन्चाई और सुपरबोन सिंघा माविन किक्स पर अधिक निर्भर करते हैं, जिससे इस 2 थाई नॉकआउट आर्टिस्ट्स की भिड़ंत का रोमांच बढ़ गया है।

मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई को अपने विरोधी की कमजोरी को ढूंढते हुए उन्हें प्रभावशाली स्ट्राइक्स लगाना बहुत पसंद है।

वहीं सुपरबोन तकनीकी आधार पर फाइट करते हैं। वो अपने प्रतिद्वंदी की छोटी सी गलती का फायदा उठाकर मैच को तुरंत फिनिश करने देने वाली हेड किक्स लगाते हैं।

इस सबको ध्यान में रखते हुए लियाम हैरिसन के लिए इस मैच की भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है।

उन्होंने कहा:

“सुपरबोन अपनी तकनीक और स्किल के जरिए अपने विरोधी का बुरा हाल कर सकते हैं और खासतौर पर उनकी हेड किक बहुत खतरनाक है। ये मुकाबला शानदार रहने वाला है और मैं तवनचाई की जीत की उम्मीद कर रहा हूं। मैं स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकता और मानता हूं कि ये एक धमाकेदार फाइट रहेगी।”

न्यूज़ में और

EllisBarboza FightPose 1200X800
Saemapetch Fairtex Kaonar Sor Jor Thongprajin ONE Friday Fights 30 14
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 9
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Tyson Harrison ONE Friday Fights 34 29
Kongsuk Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 43 25
KongsukFairtex PettonglorSitluangpeenumfon 1920X1280
Roman Kryklia is declared winner against Iraj Azizpour at ONE 163
Johan Ghazali Temirlan Bekmurzaev ONE Friday Fights 36 7 scaled
Ryogo Takahashi Oh Ho Taek ONE on Prime Video 2 1920X1280 87
Enkh Orgil Baatarkhuu Jhanlo Mark Sangiao ONE Fight Night 13 38
AlexRoberts WBCTitle 1200X800
Rodtang Takeru ONE165 1200X800