एनातोली मालिकिन ने ONE Fight Night 22 से पहले नतालिया डियाचकोवा और दिमित्री मेन्शिकोव की प्रशंसा की

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 14 scaled

3-डिविजन ONE MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाले ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में अपने रूसी हमवतन एथलीट्स द्वारा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

शनिवार, 4 मई को वर्ल्ड टाइटल मुकाबले के साथ हेडलाइन कर रहे इस इवेंट में रूस के दो सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स भाग लेंगे।

मेन इवेंट में नतालिया “कैरेलियन लिंख्स” डियाचकोवा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए युवा सनसनी स्मिला “द हरिकेन” संडेल को चुनौती देंगी।

उससे पहले उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट दिमित्री मेन्शिकोव एक महत्वपूर्ण लाइटवेट मॉय थाई मुकाबले में थाई फैन फेवरेट सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी से टक्कर लेंगे।

मालिकिन ने हाल ही में onefc.com से बात की और बताया कि वो डियाचकोवा और मेन्शिकोव से कैसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।

‘डियाचकोवा एक बेहद खतरनाक फाइटर हैं’

“स्लेदकी” डियाचकोवा के ONE में अब तक के प्रदर्शन से प्रभावित हैं, जिसमें उनकी चार शानदार जीतों में तीन पहले राउंड के नॉकआउट्स शामिल हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए उनका कहना है कि “कैरेलियन लिंख्स” के पास विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन में संडेल से बेल्ट जीतने के लिए सभी आवश्यक कौशल मौजूद हैं:

“डियाचकोवा एक बहुत ही खतरनाक फाइटर हैं। वो अच्छे मुक्के मारती हैं, शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हैं और मानसिक रूप से ऊर्जावान हैं। मेरी पत्नी उन्हें अच्छी तरह फॉलो करती हैं और उनकी भविष्यवाणी है कि वो चैंपियन बनेंगी।

“ये फाइट उनके लिए एक अच्छी परीक्षा होगी। उनका सामना एक मजबूत प्रतिद्वंदी स्मिला संडेल से होगा। हम वहां उनका हौसला बढ़ाएंगे।”

“स्लेदकी” ने डियाचकोवा की मानसिकता का विश्लेषण करते हुए कहा:

“बेशक, उनके पास सभी आवश्यक कौशल मौजूद है। लेकिन मुख्य बात ये जानना है कि उनका उपयोग कैसे करना है। फाइट में तैयारी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात एक अच्छी मानसिकता होती है। सभी फाइटर्स के पास उत्कृष्ट गुण होते हैं, जैसे कि ताकत, सहनशक्ति, और लड़ने का जज्बा।

“लेकिन सभी फाइटर्स मुकाबले के दिन इन गुणों का उपयोग नहीं कर पाते हैं। बहुत से लोग थक जाते हैं, वे बीमार होने लगते हैं। अगर डियाचकोवा इन सभी मुद्दों से गुजर कर अपने सर्वश्रेष्ठ आकार में आती हैं तो निश्चित रूप से वो बेल्ट जीतने में सक्षम होंगी।”

‘सिंसामट से बेहतर स्ट्राइकर हैं मेन्शिकोव’

मालिकिन, दिमित्री मेन्शिकोव से भी समान रूप से प्रभावित हैं।

हालांकि मेन्शिकोव अपने प्रमोशनल डेब्यू में मौजूदा ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल से हार गए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार दो पहले राउंड में नॉकआउट जीत दर्ज करके खुद को वर्ल्ड टाइटल की राह पर वापस ला दिया है।

“स्लेदकी” विशेष रूप से मेन्शिकोव को गोल्डन बेल्ट के लिए बढ़ते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि वे दोनों ही रूस के कुजबास क्षेत्र से आते हैं, एक ऐसा इलाका जो दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक फाइटर्स को पैदा करने के लिए जाना जाता है।

मालिकिन ने बताया:

“दिमित्री मेन्शिकोव कुजबास से हैं, जहां से मैं हूं और इसलिए ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। कुजबास के लोग बहुत मजबूत हैं और वहां थाई बॉक्सिंग उच्च स्तर पर है। वहां महान प्रशिक्षकों के साथ फाइटर्स के लिए अच्छा समर्थन भी है। कई वर्षों से वे दुनिया के टॉप मॉय थाई फाइटर्स से लड़कर खुद को साबित कर रहे हैं।

“इस व्यक्ति के पास बहुत मजबूत पंच है। वो बिना किसी हार के दस साल तक अपराजित रहे, जो बहुत बड़ी बात है। दिमित्री एक महान एथलीट हैं। मुझे लगता है कि एक या दो और मुकाबलों के बाद वो बेल्ट के लिए फिर से अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस बार उन्होंने अपना सबक सीख लिया होगा और कुजबास क्षेत्र को दूसरा वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा।”

मेन्शिकोव के दोनों हाथों में अद्भुत शक्ति है, इसका प्रमाण ONE में उनके द्वारा रंगरावी सिटसोंगपीनोंग और मोहचिने चाफी के खिलाफ खतरनाक फिनिश से मिलता है।

इसको देखते हुए मालिकिन को लगता है कि उनके हमवतन रूसी फाइटर सिंसामट को नॉकआउट कर सकते हैं:

“वो मॉय थाई के उत्कृष्ट कुजबास स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो मेरी राय में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। मुझे 70 प्रतिशत विश्वास है कि वो ही जीतेंगे। मुझे लगता है कि मेन्शिकोव, सिंसामट से बेहतर स्ट्राइकर हैं। वो सिंसामट पर हावी हो सकते हैं।”

न्यूज़ में और

Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 19 scaled
GabrielSousa Grappling 1200X800
Avatar PK Saenchai Kiamran Nabati ONE Friday Fights 55 28
Mikey Musumeci Jarred Brooks ONE Fight Night 13 72
Yodphupa Wimanair Soner Sen ONE Friday Fights 63 48
Yodphupa SonerSen Faceoff 1920X1280
Denis Puric Nguyen Tran Duy Nhat ONE Fight Night 17 48 scaled
Jacob Smith Denis Puric ONE Fight Night 21 24
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 34 scaled
Jonathan Di Bella Danial Williams ONE Fight Night 15 7 scaled
Denice Zamboanga Julie Mezabarba ONE Fight Night 9 3
Antar Kacem Yodphupa Wimanair ONE Friday Fights 28 11