बियांका बैसिलियो की नजरें नानामी इचिकावा को फिनिश करने पर – ‘मेरे सपने सच होने जैसा होगा’

Bianca Basilio Tammi Musumeci ONE Fight Night 8 12

ब्राजीलियाई स्टार बियांका बैसिलियो ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में जापानी स्टार नानामी इचिकावा को हराकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेंगी।

4 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ये 132-पाउंड कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबला होगा।

कई बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन और ADCC वर्ल्ड चैंपियन बैसिलियो को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ BJJ फाइटर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अपना ONE डेब्यू नवंबर 2022 में मिलेना साकुमोटो को हराकर किया था।

फिर 28 वर्षीय स्टार को एक कड़े मुकाबले में अमेरिकी BJJ ब्लैक बेल्ट टैमी मुसुमेची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

बैसिलियो ने onefc.com को बताया:

“मैं इचिकावा को नहीं जानती, लेकिन वो फाइट के लिए तैयार रहेंगी जैसे मैं उन्हें सबमिट करने के लिए तैयार हूं। यहां पॉइंट्स नहीं बल्कि सबमिशन से जीत होती है और फाइट को फिनिश करने की तैयारी करूंगी।”

इचिकावा की बात करें तो उन्हें अपनी प्रतिद्वंदी के मुकाबले कम अनुभव है, लेकिन बैसिलियो किसी भी हाल में उन्हें हल्के में नहीं लेंगी।

उनका मानना है कि इचिकावा अच्छी चुनौती दे सकती हैं:

“मैंने उनकी कुछ फाइट्स देखी हैं और वो ज्यादा गार्ड पास करती हैं। ये काफी अच्छी फाइट होगी। मैं टेकडाउन भी अच्छे करती हूं। मैं उन्हें फाइट में सबमिट कर दूंगी।”

यकीनन, Almeida Jiu-Jitsu टीम की स्टार को घंटों तक ट्रेनिंग रूम में की गई तैयारी पर पूरा भरोसा है।

अपनी शारीरिक क्षमता के अलावा ब्लैक बेल्ट में उनकी 100 से ज्यादा जीत और सबसे मशहूर BJJ इवेंट्स में मुकाबले उन्हें बढ़त दिलाएंगे।

उन्होंने कहा:

“मुझे लगता है कि मेरी मानसिकता ही मेरी सबसे बड़ी बढ़त है। मैं मानती हूं कि जब आपकी मानसिकता अच्छी होती है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।”

बैसिलियो का लक्ष्य एक और परफॉर्मेंस बोनस

4 मई को नानामी इचिकावा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है और ONE में अपनी दूसरी जीत अर्जित करना चाहती हैं।

वो फाइट को जल्दी से जल्दी फिनिश करना चाहती हैं:

“मैं जल्दी से जल्दी फाइट को फिनिश करना चाहती हूं। मैंने अपनी फाइट को 47 सेकंड में जीता था और इस फाइट में ज्यादा तेजी से जीत सकती हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए अच्छा जिउ-जित्सु दिखाना चाहती हूं।”

बैसिलियो के लिए सबमिशन तलाशना आम बात है और वो निर्णय से जीत हासिल करने में कम विश्वास रखती हैं।

अपनी पहली ONE फाइट में उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस हासिल हुआ था और उनकी नजरें फिर से बोनस पर आ टिकी हैं:

“मेरा जिउ-जित्सु बहुत आक्रामक है। मैं ट्रेनिंग में भी सबमिशन की तलाश करती हूं। एक शानदार प्रदर्शन करना और उसकी वजह से बोनस जीतना मेरे सपने सच होने जैसा होगा। ये मेरे सपने पूरे करने की दिशा में एक और सही कदम होगा।”

न्यूज़ में और

Jacob Smith Denis Puric ONE Fight Night 21 24
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 34 scaled
Jonathan Di Bella Danial Williams ONE Fight Night 15 7 scaled
Denice Zamboanga Julie Mezabarba ONE Fight Night 9 3
Antar Kacem Yodphupa Wimanair ONE Friday Fights 28 11
ET Wankhongohm MBK Mongkolkaew Sor Sommai ONE Friday Fights 62 10
Mongkolkaew ET 1920X1280
Shinji Suzuki Han Zi Hao ONE 166 12 scaled
Alaverdi Ramazanov Alessandro Sara ONE Friday Fights 31 8
Hiroki Akimoto Wei Rui ONE Fight Night 22 30
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 13 scaled
Sinsamut Klinmee Dmitry Menshikov ONE Fight Night 22 18