- रोडलैक
- पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम
About
WMC और Channel 7 Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम मूल रूप से दक्षिणी थाई द्वीप कोह समुई के रहने वाले हैं। उन्होंने मॉय थाई को टीवी पर देखने के बाद 10 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरु की। वो टीवी पर एथलीट्स को देखने के बाद उनके जैसा ही बनना चाहते थे।
रोडलैक ने कुछ साल अपने प्रांत में ही मुकाबला किया। वो 15 साल की उम्र में बैंकॉक आ गए ताकि मॉय थाई स्टेडियमों में मुकाबला कर सकें। उन्होंने करीब 170 बाउट्स में हिस्सा लिया, Lumpinee और Rajadamnern स्टेडियमों में मुकाबला करने के साथ-साथ WMC और Channel 7 Stadium मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल भी जीता।
अपने करियर के दौरान थाई वॉरियर साथी ONE एथलीट्स जैसे योडलैकपेट टी-डेड 99, रोडटंग जित्मुआंगनोन और पानपयाक जित्मुआंगनोन का सामना करन चुके हैं। वो अपने भारी-भरकम पंचों और तगड़ी लो किक्स के लिए जाने जाते हैं। बैंकॉक के स्टेडियमों में उन्होंने बहुत सफलता हासिल की है।