About
पैन अमेरिकन सांडा चैंपियन माइरा मज़ार का बचपन ब्राजील में अच्छा नहीं गुजरा था। 13 साल की उम्र में अपने माता-पिता की वित्तीय मदद करने के लिए उन्होंने काम करना शुरू किया। 16 साल की उम्र में उन्हें सांडा के बारे में पता चला, जो उनकी जिंदगी को एक नया रूप देने वाला था।
कुछ महीने की ट्रेनिंग के बाद मज़ार को पहला मैच मिला और अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने सांडा करियर में मज़ार ने 4 ब्राजीलियाई नेशनल चैंपियनशिप, एक दक्षिण अमेरिकी टाइटल और पैन अमेरिकन चैंपियन भी बनीं।
साल 2014 में मज़ार ने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने का फैसला लिया। 2019 में मज़ार ONE Championship में परफ़ॉर्म करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आधी दुनिया का सफर तय कर सिंगापुर में स्थित Evolve टीम से आ जुड़ीं। अब ग्लोबल स्टेज पर मज़ार खुद को मिलने वाले हर एक मौके का भरपूर फायदा उठाकर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं।