About
ONE Warrior Series कॉन्ट्रैक्ट विजेता शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग अपने कॉम्बैट स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत से ही प्रतिबद्धता से आगे बढ़ते आए हैं। वो रेसलिंग, ग्रैपलिंग और कई अन्य तरह की कलाओं से जुड़े रहे हैं। इसी प्रतिबद्धता को देखते हुए उनके अंकल उन्हें एक बॉक्सिंग कोच के पास ले गए आर यहां से शिनीचग्टा के शानदार सफर की शुरुआत होने वाली थी।
कई तरह की मार्शल आर्ट्स कलाओं में हाथ आजमाने के दौरान शिनीचग्टा ने किकबॉक्सिंग, सांडा और बॉक्सिंग में कई नेशनल टाइटल्स जीते। 100 मैचों का अनुभव प्राप्त किया, इस खेल के मास्टर बने और 2016 ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग स्पर्धा में मंगोलिया का प्रतिनिधित्व भी किया था।
साल 2015 में शिनीचग्टा ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर ध्यान देना शुरू किया और शुरुआती सफलता भी मिली। रीज़नल लेवल पर कुछ मैचों में जीत के बाद उन्हें ONE Warrior Series रोस्टर में जगह मिली, जहां उन्होंने अपनी शानदार स्किल्स के दम अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ONE Championship रोस्टर में जगह बनाई। OWS में 4-1 का रिकॉर्ड कायम करने के दौरान उन्होंने 3 प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट भी किया और अब ग्लोबल स्टेज पर भी छाने को तैयार हैं।