About
ONE Jakarta बेंटमवेट टूर्नामेंट चैंपियन चेन रुई बचपन से ही मार्शल आर्ट्स के बडे फैन रहे हैं और Dragon Ball Z कार्टून शो को देख बड़े हुए हैं। इसी कार्टून से उन्हें ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग शुरू करने की प्रेरणा मिली और बाद में यही लगाव उनका करियर बना।
चेन ने साल 2015 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू की और अपने प्रोफेशनल डेब्यू में शानदार अंदाज में तीसरे राउंड में TKO से जीत दर्ज की। उसके बाद उन्होंने ONE: TITLES AND TITANS में हुए बेंटमवेट टूर्नामेंट में भाग लिया और लगातार 2 मैचों में जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज करते हुए ग्लोबल स्टेज पर जगह बनाई।
अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखते हुए उन्होंने चीन के रीज़नल टूर्नामेंट्स में भी लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज की। अब वो अपनी स्किल्स से फैंस को प्रभावित करने और ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।