About
Gladiator फेदरवेट चैंपियन योशिकी नाकाहारा ने हाई स्कूल में जूडो की ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन जापानी लैजेंड शिन्या एओकी द्वारा लिखी गई एक किताब को पढ़ने के बाद उन्हें ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से लगाव होने लगा था। वो अपने आदर्श के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रोफेशनल लेवल पर परफॉर्म करने की चाह में टोक्यो आकर Shooto लैजेंड हयातो “माक” सकुराई की निगरानी में ट्रेनिंग करने लगे।
नाकहारा ने साल 2012 में अपना केज डेब्यू किया और तभी से अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग की मदद से सफलता प्राप्त करते रहे हैं। जापानी प्रोमोशन Gladiator में फेदरवेट चैंपियन बनेने के बाद Pancrase के लिए परफॉर्म करने लगे, जहां उन्होंने पूर्व Shooto वर्ल्ड चैंपियन अकितोशी तमुरा जैसे टॉप लेवल के एथलीट्स को हराया और 7 मैचों तक अपराजित भी रहे।
उन्होंने इसी सफलता के बल पर ONE Championship में जगह बनाई। ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहली ही बाउट में एमिलियो “द हनी बैजर” उरूतिया को शानदार अंदाज में नॉकआउट कर सुर्खियां बटोरी। अब उनका लक्ष्य है कि जितनी बार भी वो केज के अंदर कदम रखें तो पहले से भी बेहतर अंदाज में जीत प्राप्त कर बाहर आएं।