About
SFC बेंटमवेट चैंपियन एमिलियो उरूतिया मियामी, फ्लोरिडा के निवासी हैं, जहां उन्होंने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु से अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की और आगे चलकर एमेच्योर मार्शल आर्ट्स करियर में काफी सफलता पाई। 2013 में उरूतिया ने प्रोफेशनल लेवल पर परफॉर्म करने के लिए थाईलैंड आकर ट्रेनिंग शुरू की और कुछ समय बाद यहां की संस्कृति से लगाव के कारण यहीं आकर बस गए।
उरूतिया अभी फुकेत में स्थित Tiger Muay Thai में ट्रेनिंग करते हैं और मार्शल आर्ट्स सिखाते भी हैं। 4 साल में वो सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, मलेशिया और द फिलीपींस में भी परफॉर्म कर चुके हैं। थोड़े समय में उन्होंने काफी अनुभव हासिल कर लिया है।
सबसे पहले Singapore Fighting Championship बेंटमवेट चैंपियन बनने के बाद उरूतिया ONE डेब्यू से पहले लगातार 2 जीत दर्ज कर चुके थे। अपने पहले ही मैच में उन्होंने उभरते हुए फिलीपीनो स्टार एडवर्ड केली की 3 मैचों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत किया और उसके बाद नो गी BJJ वर्ल्ड चैंपियन ब्रूनो पुची को बड़े उलटफेर का शिकार बनाते हुए पहले राउंड में नॉकआउट किया।