About
फिलीपीनो फेदरवेट कंटेंडर एडवर्ड केली बचपन में एक पुलिस अफसर बनना चाहते थे और फिलीपींस के बागियो शहर में स्थित सैन टोमस सेंट्रल नाम के छोटे से कस्बे के लोगों की सुरक्षा करना उनका सपना था। इसी सफर में उन्होंने अपने बड़े भाई और साथी ONE फेदरवेट स्टार एरिक केली से प्रेरित होकर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू की।
कई साल तक एमेच्योर लेवल पर किकबॉक्सिंग करने के बाद केली ने अपने पुराने सपने को पूरा करने के लिए कॉर्डिलेरस यूनिवर्सिटी से अपराध-विज्ञान की पढ़ाई शुरू की। यहां उनकी मुलाकात Team Lakay के संस्थापक मार्क सांगियाओ से हुई, जो उस समय उनके स्कूल की वुशु टीम के हेड हुआ करते थे और यहीं से केली के जीवन के नए सफर की शुरुआत हुई।
अपराध-विज्ञान में डिग्री प्राप्त करने के बाद भी केली का मार्शल आर्ट्स के प्रति लगाव बढ़ता जा रहा थाइसलिए अंत में उन्होंने पुलिस अफसर ना बनने का निर्णय लिया। इसके बजाय उन्होंने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की राह चुनी और 2013 में अपने ONE Championship डेब्यू से पूर्व लगातार 5 जीत दर्ज कर चुके थे। उसके बाद केली ग्लोबल स्टेज पर कई शानदार जीत अपने नाम कर चुके हैं और उनकी 21 सेकंड में आई नॉकआउट जीत आज भी ONE फेदरवेट डिविजन के इतिहास के सबसे तेज फिनिश में से एक है।