About
Shooto Pacific Rim फेदरवेट चैंपियन रयोगो टाकाहाशी ने शुरुआत में जापान के ह्योगो के Paraestra Kakogawa में ट्रेनिंग शुरु की थी। लेकिन वो अब फेमस Krazy Bee team का प्रतिनिधित्व करते हैं। वेस्टर्न जापान एमेच्योर शूटो ओपन टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने खुद में सुधार किए और जल्द ही कंसाई एमेच्योर शूटो लाइटवेट टूर्नामेंट चैंपियनशिप जीती।
टाकाहाशी 2011 में प्रोफेशनल बने और जल्द ही शानदार रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने DREAM फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन हिरोयुकी टकाया और एकीयो निशिउरा का सामना किया। उन्होंने नवंबर 2016 में नॉकआउट के जरिए शूटो पैसेफिक रिम फेदरवेट टाइटल जीता। चोट की वजह से टाइटल छोड़ने से पहले उन्होंने इसे 2 बार डिफेंड भी किया।
उसके बाद छह महीने के भीतर नॉकआउट के जरिए जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ONE Championship में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। जापान में करीब 1 दशक तक अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके टाकाहाशी अब ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।