टाकाहाशी ने यूं चांग मिन को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया

Ryogo Takahashi Yoon Chang Min inside the matrix iv 22

रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी ने अपने अनुभव की मदद से ONE: INSIDE THE MATRIX IV के फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में “द बिग हार्ट” यूं चांग मिन को हराने में सफलता पाई।

20 नवंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में जापानी स्टार ने अपने दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंदी को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया।

Ryogo Takahashi Yoon Chang Min inside the matrix iv 30.jpg

यूं को एक अच्छी शुरुआत मिली, उन्होंने जैब्स, पुश किक्स और उसके बाद दमदार बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन भी लगाए। दूसरी ओर Krazy Bee टीम के प्रतिनिधि इस तरह के अटैक के लिए पहले से तैयार थे इसलिए उन्हें काउंटर अटैक करने में आसानी हुई।

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, टाकाहाशी ने लो किक्स लगानी शुरू कीं, इस बीच चांग मिन भी पुश किक्स लगाते रहे। “द बिग हार्ट” ने अपने अटैक्स में तेजी लाई और टेकडाउन का प्रयास किया, लेकिन टेकडाउन को टाकाहाशी ने नी-एल्बो कॉम्बिनेशन से काउंटर किया।

अपराजित स्टार ने राउंड के अंतिम क्षणों में बढ़त बनाई, लेकिन जैसे ही वो क्लिंचिंग गेम से अलग हुए उन्हें फूट स्टॉम्प्स और नी स्ट्राइक्स का प्रभाव झेलना पड़ा।

Ryogo Takahashi Yoon Chang Min inside the matrix iv 27.jpg

दूसरे राउंड में टाकाहाशी ने डिफेंसिव रणनीति को छोड़ दमदार लो किक लगाईं, लेकिन चांग मिन ने भी स्ट्रेट राइट के रूप में जवाबी हमला किया। Team Stungun के स्टार दूर रहकर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे, मगर जैसे ही वो पंच लगाने आगे आए, तभी “काइटाई” ने उन्हें जैब-क्रॉस कॉम्बो लगाकर झकझोर कर रख दिया।

“द बिग हार्ट” किसी तरह मैच में बने रहे और टाकाहाशी ने उनपर पंचों की बरसात करनी जारी रखी और टेकडाउन भी लगाया। चांग मिन फ्रंटफुट पर रहकर अटैक करना चाहते थे, लेकिन जापानी स्टार ने जैब और ओवरहैंड राइट लगाकर काउंटर किया जिसके प्रभाव से दक्षिण कोरियाई एथलीट मैट पर जा गिरे।

यूं चांग मिन को अपने पैरों पर लड़खड़ाते देखा जा सकता था और “काइटाई” जानते थे कि अब जल्द ही मैच फिनिश होने वाला है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को दमदार पंच लगाए और अंत में राइट अपरकट-लेफ्ट हुक कॉम्बिनेशन ने उन्हें दूसरे राउंड में 2 मिनट 52 सेकंड बीत जाने के बाद जीत दिलाई।

Ryogo Takahashi Yoon Chang Min inside the matrix iv 32.jpg

“द बिग हार्ट” को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाने के बाद टाकाहाशी का रिकॉर्ड 14-4 का हो गया है, जिनमें से उनके नाम 10 नॉकआउट जीत भी हैं। इसके अलावा उन्हें ONE एथलीट रैंकिंग्स में भी फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX IV – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, वांग vs ज़िक्रीव

न्यूज़ में और

Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 86
Amber Kitchen Jackie Buntan ONE on Prime Video 5 1920X1280 21
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 50
Kulabdam IlyasMusaev 1920X1280
Superbon Singha Mawynn Marat Grigorian ONE X 1920X1280 22
Roman Kryklia Guto Inocente ONE161 1920X1280 7
Leandro Issa Artem Belakh ONE162 1920X1280 36
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 164 1920X1280 124
KrykliaXhaja 1200X800
Ilya Freymanov is declared winner against Martin Nguyen at ONE on Prime Video 2
Mikey Musumeci Osamah Almarwai ONE Fight Night 10 54
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37