सार
दुनिया के सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स सिंगापुर में ONE: REIGN OF DYNASTIES II के रूप में एक और धमाकेदार शो के लिए तैयार हैं। छह वर्ल्ड चैंपियंस इवेंट को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे, जो कि मार्शल आर्ट्स फैंस को लंबे समय तक याद रह सकता है।
मेन इवेंट में #3-रैंक के बेंटमवेट किकबॉक्सर और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन झांग चेंगलोंग का सामना कराटे वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो से होगा। दोनों ही स्टार्स अपने तेज-तर्रार और आक्रामक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में फैंस किसी भी हाल में इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहेंगे। वहीं, झांग के भाई पहली बार ग्लोबल स्टेज पर नजर आएंगे। डेब्यू कर रहे मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन झांग चुन्यू का सामना कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सागेटडाओ पेपायाथाई से होगा।
इसके अलावा भी कार्ड में कई सारे टॉप लेवल के मार्शल आर्टिस्ट शामिल हैं, जिनमें किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन वांग वेनफेंग, मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हान ज़ी हाओ, मलेशियाई स्टार किआनू सूबा एक्शन में दिखेंगे।
तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।