हाइट
170 CM
भार सीमा
61.2 KG
टीम
N41 Subang Red Horse Gym
देश
मलेशिया
About
OneSongchai R1 चैंपियन अज़्वान शे विल मलेशिया के उत्तर-पूर्व में स्थित केलांटन राज्य के कुआला क्राई शहर से आते हैं। 13 साल की उम्र में मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरू की और 20 साल की आयु तक वो अपना प्रोफेशनल डेब्यू कर चुके थे।
विल Hallo Fight Lab में मलेशिया के कई बेहतरीन स्ट्राइकर्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं, जिसके संचालक मोहम्मद हज़रुल हैं। रीजनल टूर्नामेंट्स में काफी सफलता प्राप्त कर चुके हैं और 3 साल के अपने प्रोफेशनल करियर में उन्हें करीब 50 मैचों का अनुभव प्राप्त हो चुका है। इस दौरान वो फेमस प्रोमोटर सोंगचाई द्वारा संचालित एक मॉय थाई कंपनी की चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।
अब मलेशियाई स्टार ONE Super Series में अपनी स्किल्स से सभी को प्रभावित करने को बेताब हैं और उनका सपना वर्ल्ड चैंपियन बनने का है।