About
कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे सागेटडाओ पेपायाथाई की परवरिश अच्छे माहौल में हुई। उनके माता-पिता नौकरी कर सागेटडाओ और उनके दोनों भाई-बहनों को अच्छी चीजें उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास करते। 7 साल की उम्र में उनके जीवन ने नया मोड़ लिया क्योंकि जब उनके चाचा ने उन्हें मॉय थाई जिम को जॉइन करवाया था।
रीजनल टूर्नामेंट्स में 7 साल तक सफलता प्राप्त करने के बाद वो बैंकॉक आ गए, जहां उन्होंने मॉय थाई के कई बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट्स जीतीं। इस दौरान वो Rajadamnern, Lumpinee और WBC वर्ल्ड चैंपियन भी बने। अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने के बाद 2014 में सागेटडाओ ने मॉय थाई से रिटायर होने का फैसला लिया।
उसी साल वो सिंगापुर आ गए और Evolve MMA टीम में वर्ल्ड-क्लास ट्रेनर्स को जॉइन किया। यहां उन्होंने अपनी स्ट्राइकिंग के साथ ग्राउंड गेम में भी बहुत सुधार किया। 2017 में उन्होंने थाईलैंड में अपने देशवासियों के सामने अपना ONE डेब्यू किया और कई मैचों में नॉकआउट से जीत हासिल कर एक और वर्ल्ड टाइटल जीतने की ओर मजबूती से कदम आगे बढ़ा दिए हैं।