दिन
घंटे
मिनट
सेकंड
प्रसारण की पूरी जानकारी
टिकट खरीदें
Pre-sale registration
सार
अगली पीढ़ी के ONE Championship सुपरस्टार्स नवंबर महीने में ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ेंगे!
इस कार्ड को #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स हेडलाइन करेंगे, जिनका सामना थाईलैंड के सबसे चर्चित मॉय थाई स्टार्स में से एक रिट्टेवाडा से होगा। मैच का विजेता दिग्गज ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ का अगला चैलेंजर बन सकता है।
इसके अलावा टांग काई और यूं चांग मिन जैसे फेदरवेट फिनिशर्स फाइट के लिए उतरेंगे, जिनके बीच की बाउट पूरे डिविजन में खलबली मचा सकती है। इनके अलावा अन्य उभरते हुए मार्शल आर्टिस्ट्स को एक्शन में देखना ना भूलें।
तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मेन कार्ड
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
- झांग
- चुन्यू
चीन
हार
vs
- दोवीदास
- रिमकुस
लिथुआनिया
जीत
बहुमत निर्णय (R3)
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
- स्मोकिन जो
- नाटावट
थाईलैंड
जीत
नॉकआउट (KO) (R1)
vs
- यूरिक
- डवट्यान
अर्मेनिया / रूस
हार