न्यूज़
ONE: NEXTGEN II – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
NEXTGEN इवेंट सीरीज के दूसरे शो के लिए ONE Championship पूरी तरह से तैयार है।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: NEXTGEN II का प्रसारण किया जाएगा। छह बाउट वाले कार्ड में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के दमदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
टॉप रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स का सामना डेब्यू कर रहे हमवतन थाई सुपरस्टार रिट्टेवाडा पेटयिंडी एकेडमी से मेन इवेंट में होगा।
को-मेन इवेंट में फेदरवेट MMA स्टार्स टांग काई और “द बिग हार्ट” यूं चांग मिन डिविजन की टॉप 5 रैंकिंग्स में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
बेंटमवेट मॉय थाई
रिट्टेवाडा ने सैमापेच को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:10 मिनट में
फेदरवेट
टांग काई ने “द बिग हार्ट” यूं चांग मिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:03 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
दोवीदास “रिमकेन्ज़ो” रिमकुस ने “बैम्बू स्वॉर्ड” झांग चुन्यू को बहुमत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
स्मोकिन जो नाटावट ने यूरिक “मी खाओ जोम्हॉट” डवट्यान को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:50 मिनट में
कैच वेट (86.0KG)
हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका ने अगिलान “एलीगेटर” थानी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 3:45 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
हान ज़ी हाओ ने विक्टर “लियो” पिंटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया