ONE: NEXTGEN II – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

211112 SG web 1800x1200px

NEXTGEN इवेंट सीरीज के दूसरे शो के लिए ONE Championship पूरी तरह से तैयार है।

आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: NEXTGEN II का प्रसारण किया जाएगा। छह बाउट वाले कार्ड में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के दमदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।

टॉप रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स का सामना डेब्यू कर रहे हमवतन थाई सुपरस्टार रिट्टेवाडा पेटयिंडी एकेडमी से मेन इवेंट में होगा।

को-मेन इवेंट में फेदरवेट MMA स्टार्स टांग काई और “द बिग हार्ट” यूं चांग मिन डिविजन की टॉप 5 रैंकिंग्स में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।

आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


बेंटमवेट मॉय थाई
रिट्टेवाडा पेटयिंडी ने सैमापेच फेयरटेक्स को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:10 मिनट में
फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
टांग काई ने “द बिग हार्ट” यूं चांग मिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:03 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
दोवीदास “रिमकेन्ज़ो” रिमकुस ने “बैम्बू स्वॉर्ड” झांग चुन्यू को बहुमत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
“स्मोकिन'” जो नाटावट ने यूरिक “मी खाओ जोम्हॉट” डवट्यान को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:50 मिनट में
कैच वेट (190 LBS) मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका ने अगिलान “एलीगेटर” थानी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 3:45 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
हान ज़ी हाओ ने विक्टर “लियो” पिंटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

न्यूज़ में और

Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 98
Tommy Langaker posing in the Circle
John Lineker Fabricio Andrade ONE Fight Night 7 1920X1280 74
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 2
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800
SamA Prajanchai 1200X800
Indian MMA star Manthan Rane
Nieky Holzken Sinsamut Klinmee ONE X 1920X1280 51
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 2