ONE Fight Night 23: Ok Vs. Rasulov की सबसे शानदार तस्वीरें

Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 36

शनिवार, 6 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov में लाजवाब मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिला।

पांच राउंड के बेहतरीन मैच के बाद टर्किश ग्रैपलर अलीबेग रसुलोव ने पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ओक रे यूं को मेन इवेंट में हराया और मौजूदा 2-डिविजन चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली को बेल्ट के लिए ललकारा।

इसके अतिरिक्त स्कॉटलैंड के निको कैरिलो ने बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन में #1 रैंक के कंटेंडर के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। “किंग ऑफ द नॉर्थ” ने #4 रैंक के सैमापेच फेयरटेक्स को हराकर लगातार चौथी नॉकआउट जीत हासिल की और इवेंट का इकलौता 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी अपने नाम किया।

इससे पहले कि आगे के इवेंट्स हों, आइए रिंगसाइड मौजूद हमारे फोटोग्राफर्स द्वारा ली गई ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov की सबसे अच्छी फोटोज़ को देख लेते हैं।

किकबॉक्सिंग में और

Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE 173 June press conference in tokyo 37 scaled
ONE173 0451 scaled
251116 TYO ONE173 1800x1200px 6
Samet Agdeve Roman Kryklia ONE Fight Night 37 18 scaled