About
जापान और कोरिया में सबसे फेमस मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक K-1 HERO लाइट हेवीवेट ग्रां प्री टूर्नामेंट चैंपियन योशिहीरो अकियामा एक कामयाब जूडोका भी हैं। उनके नाम एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड मेडल हैं। इसके अलावा वो कोरिया में एक फेमस टीवी स्टार भी हैं।
अकियामा ने 3 साल की उम्र में पहली बार जूडो की ट्रेनिंग शुरु की और जल्द ही कराटे, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग, रेसलिंग और ग्रैपलिंग को अपनी स्किल्स में शामिल किया। उन्होंने K-1 के बैनर तले 2004 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में डेब्यू किया और आर्मबार सबमिशन के जरिए जीत हासिल करते हुए अपनी छाप छोड़ी।
उनकी कामयाबी का सिलसिला लगातार जारी रहा और उन्होंने K-1 HERO लाइट हेवीवेट ग्रां प्री टूर्नामेंट अपने नाम किया। 12-1 के प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ वो उत्तरी अमेरिका गए। यहां कई साल बिताने के बाद “सेक्सीयामा” एशिया में आ गए हैं और वो ONE Championship की ग्लोबल स्टेज पर दुनिया के कुछ सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स के साथ अपनी स्किल्स को टेस्ट कर रहे हैं।