5 कारण क्यों आपको अकियामा Vs. होल्ज़कन की सुपर-फाइट बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए

Shinya Aoki Yoshihiro Akiyama ONE X 1920X1280 47

ONE 165: Superlek vs. Takeru में एक बेहद ही खास मार्शल आर्ट्स मैच देखने को मिलेगा।

28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में दिग्गज MMA फाइटर योशिहीरो अकियामा का सामना मशहूर किकबॉक्सर नीकी होल्ज़कन से एक स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में होगा।

इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले आइए उन कारणों पर चर्चा करते हैं, जिनकी वजह से आपको ये मैच किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए।

#1 अपने-अपने खेलों के दो दिग्गज

अकियामा और होल्ज़कन को अपने-अपने खेलों में कुल मिलाकर 130 प्रोफेशनल फाइट्स और 60 साल से अधिक का कॉम्बैट स्पोर्ट्स अनुभव है।

एक वर्ल्ड क्लास जूडो मार्शल आर्टिस्ट और दुनिया के कई सारे बड़े संगठनों में 22 प्रोफेशनल MMA बाउट्स का अनुभव रखने वाले “सेक्सीयामा” ने खुद को जापान और दक्षिण कोरिया के सबसे चर्चित मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक बनाया है।

वहीं होल्ज़कन कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है। अकियामा की तरह होल्ज़कन की कामयाबी ने उन्हें दुनिया भर में फैंस दिए हैं।

आसान शब्दों में कहा जाए तो ये सुपर-फाइट दो फेमस मार्शल आर्टिस्ट्स के बीच की टक्कर है।

#2 अपनी तरह का पहला स्पेशल रूल्स मैच

28 जनवरी को फैंस को पहली बार एक ऐसी सुपर-फाइट देखने को मिलेगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई।

दोनों फाइटर्स 4-औंस के MMA ग्लव्स पहनकर मुकाबला करेंगे, जहां पहला राउंड बॉक्सिंग, दूसरा राउंड मॉय थाई और तीसरे राउंड में ONE का ग्लोबल MMA रूल सेट लागू होगा।

ये नियम ना सिर्फ कॉम्बैट स्पोर्ट्स दिग्गजों की परीक्षा लेंगे बल्कि फैंस को भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

#3 अकियामा की पावरफुल स्ट्राइकिंग

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूडो में कामयाबी हासिल करने वाले जापानी-दक्षिण कोरियाई सुपरस्टार ने खुद को MMA जगत के सबसे मनोरंजक फाइटर्स के रूप में स्थापित किया है।

अकियामा ने ONE Championship की अपनी पिछली दो फाइट्स में हाइलाइट-रील नॉकआउट हासिल किए हैं, जो उनकी ताकत की गवाही देते हैं।

फिनिशिंग की शानदार काबिलियत के दम पर “सेक्सीयामा” दमदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

#4 MMA राउंड में होल्ज़कन रह सकते हैं दमदार

सबके मन में सवाल होता है कि दुनिया के टॉप स्ट्राइकर्स MMA में आने के बाद किस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं और होल्ज़कन ONE 165 में इसका जवाब दे सकते हैं।

किकबॉक्सिंग में 50 और बॉक्सिंग में 11 नॉकआउट्स करने वाले “द नेचुरल” बहुत ही घातक स्ट्राइकर हैं। लेकिन उनकी स्ट्राइकिंग का क्या रुख रहेगा, जब उनका सामना टेकडाउंस, रेसलिंग क्लिंच और ग्रैपलिंग से होगा।

अगर बाउट तीसरे और अंतिम राउंड में पहुंची तो डच सुपरस्टार को अकियामा की जूडो स्किल्स का सामना करना पड़ सकता है।

#5 एक ड्रीम मैच

28 जनवरी को कुछ ऐसा मैच होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ।

जापानी फैंस एरीना में बैठकर शो का लुत्फ उठा रहे होंगे तो वहीं ONE के करोड़ों फैंस ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर इस शो का आनंद ले रहगे होंगे।

विशेष कहानियाँ में और

Sinsamut Klinmee Mouhcine Chafi ONE Fight Night 16 64 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 21 scaled
Sean Climaco
Blake Cooper Maurice Abevi ONE Fight Night 14 41 scaled
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 12
WeiRui 1200X800
Natalia Diachkova Chellina Chirino ONE Friday Fights 55 14
Nanami Ichikawa
Hu Yong Woo Sung Hoon ONE Fight Night 11 50
WeiRui 1200X800