ONE Fight Night 24 में फाइट कर रहे ऐरन कनार्टे की 5 सबसे घातक MMA स्किल्स का विश्लेषण

Aaron Canarte Akbar Abdullaev ONE Fight Night 12 5

ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में इक्वाडोर के ऐरन “टॉमी गन” कनार्टे दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने दूसरे मुकाबले के लिए वापसी करते हुए #5 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर शामिल “द कोबरा” गासानोव का सामना करेंगे।

3 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इवेंट में कनार्टे अपने करियर की पहली हार झेलने के बाद उतरेंगे। अब 27 वर्षीय स्टार जीत की लय पाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

मौजूदा समय में दक्षिण अमेरिका के टॉप स्टार्स में से एक के रूप में जाने जाने वाले “टॉमी गन” के पास सभी स्किल्स मौजूद हैं, जो उन्हें सितारों से सजे फेदरवेट MMA डिविजन के टॉप पर लेकर जा सकती हैं।

गासानोव के खिलाफ उनके मैच से पहले कनार्टे के उन हथियारों के बारे में जान लेते हैं, जो उन्हें बहुत खतरनाक बनाते हैं।

#1 धमाकेदार राइट हैंड

Phuket Fight Club के प्रतिनिधि के पास MMA के सभी क्षेत्रों में शानदार स्किल्स हैं। जब फाइट स्टैंड-अप में होती है तो उनका सबसे अच्छा काम जबरदस्त राइट हैंड के दम पर आता है।

कनार्टे अपने प्रतिद्वंदी पर जैब का इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद ओवरहैंड राइट लगा देते हैं, एक ऐसा पंच जो वो बहुत सटीकता और ताकत के साथ लैंड कराते हैं।

#2 लेग किक्स

बिल्कुल, कनार्टे के स्ट्राइकिंग गेम में राइट हैंड के अलावा भी बहुत कुछ है।

इक्वाडोरियन स्टार एक काबिल और बेहतरीन किक लगाने वाले एथलीट हैं। वो कभी-कभी हेड किक्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी लेग किक्स बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती हैं।

वो किक्स विरोधी को धीमा कर देती हैं, जिससे “टॉमी गन” को नॉकआउट वार करने का मौका मिल जाता है।

#3 गार्ड पासिंग

अपने घातक स्ट्राइकिंग गेम के अतिरिक्त कनार्टे एक प्रतिभाशाली ग्रैपलर भी हैं, जिनके नाम तीन नॉकआउट के साथ-साथ तीन सबमिशन भी हैं।

वो एक ऐसे ग्राउंड फाइटर हैं, जो विरोधी के खिलाफ किसी एक पोजिशन में नहीं रहते। वो गार्ड पास करते हुए एक गार्ड पोजिशन से दूसरी में जाते रहते हैं ताकि प्रतिद्वंदी की कमजोरी सामने आते ही सबमिशन के मौके तलाशें या फिर स्ट्राइकिंग करें।

#4 एक घातक आर्म-ट्रायंगल चोक

एक बार जब वो टेकडाउन स्कोर कर प्रभावशाली टॉप पोजिशन हासिल कर लेते हैं तो कनार्टे का लक्ष्य अपना फेवरेट सबमिशन आर्म ट्रायंगल चोक लगाते हैं।

इस सबमिशन के लिए बहुत ही शानदार कंट्रोल और विरोधी को दबोचने की ताकत चाहिए, जिसकी कनार्टे के पास कोई कमी नहीं है।

#5 बेहतरीन स्टैमिना

आखिर में “टॉमी गन” के पूरे MMA खेल का सबसे खतरनाक पहलू है उनका जबरदस्त स्टैमिना।

कनार्टे पूरे 15 मिनट तक फुल स्पीड के साथ फाइट करने के आदी हैं और वो निरंतर दबाव से अपने प्रतिद्वंदी को छका देते हैं। वो आखिरी राउंड तक दबाव बनाना नहीं छोड़ते।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 17 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 41 scaled
tyeadrian
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Jhanlo Mark Sangiao Matias Farinelli ONE Fight Night 9 22
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 78
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 95 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Donking Yotharakmuaythai ONE Friday Fights 113 12