ONE Championship स्टार्स ने 2020 की सबसे खास यादों को साझा किया

Ritu Phogat Nou Srey Pov Inside The Matrix 1920X1278 15

बीता हुआ साल पूरी दुनिया के लिए काफी चुनौती भरा रहा।

COVID-19 महामारी की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई। दुनिया भर की लगभग हर सरकार ने अपने-अपने देश में लॉकडाउन लगाया ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।

भले ही ये साल काफी बुरा रहा, लेकिन सभी की जिंदगी में कुछ खास पल भी आए। अनिश्चितता के इस दौर में ONE Championship स्टार्स के लिए कई पल बेहद यादगार रहे।

आइए नजर डालते हैं ONE सुपरस्टार्स के साल 2020 के यादगार पलों पर।

आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग

Reinier De Ridder fights Aung La N Sang at ONE: INSIDE THE MATRIX on Friday, 30 October

“बेटी का पिता बनना और उसे बड़े होते हुए देखना मेरे लिए सबसे खास पल रहा। मुझे कोरोना हुआ और फिर उसके साथ घर पर समय बिताना 2020 की सबसे खास बात रही।

“देखते ही देखते मेरा बेटा पांच साल का हो गया है। मेरी उम्र 35 हो गई है। महामारी में समय बिताने से सीखा कि जिंदगी कितनी छोटी होती है और हमें इसे अपने परिवार और चाहने वालों के साथ बिताना चाहिए।”

थान ली

Thanh Le enters the ring at ONE: A NEW TOMORROW

“सिंगापुर से टाइटल जीतने के बाद घर आना, जब मेरे माता-पिता और पत्नी मेरे लिए साइन बोर्ड और गुब्बारे लिए खड़े हुए थे, जिसमें ‘वेलकम होम, चैंप’ लिखा हुआ था, ये मेरे लिए सबसे खास पल था।

“मेरे साथ यात्रा करने वाली टीम और परिवार का एक साथ होना काफी अच्छा था। इसके अलावा मैंने कई हफ्तों तक अपनी गर्भवती पत्नी को नहीं देखा था, ऐसे में उन्हें देखना बहुत खास लम्हा था।”

सुपरबोन

Thai kickboxing star Superbon

“ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलने पर बहुत खुश था। मुझे ये मौका सिर्फ एक बार ही मिला, लेकिन नए साल में ज्यादा स्किल्स दिखा पाऊंगा।”

अर्जन “सिंह” भुल्लर

Indian mixed martial artist Arjan Bhullar headshot

“बेटी (एकता) का जन्म मेरे लिए 2020 का सबसे यादगार पल रहा। ये लम्हा मेरे और परिवार के लिए बहुत खास है।”

पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी

ONE Featherweight Muay Thai World Champion Petchmorakot Petchyindee Academy

“मेरे लिए सबसे यादगार पल ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनना और उसे दो बार डिफेंड करना रहा। मेरा एक मैच योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स के साथ हुआ। वो मेरे लिए साल का सबसे यादगार पल था।”

ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट

Ritu Phogat fights Nou Srey Pov in a mixed martial arts battle at ONE: INSIDE THE MATRIX on Friday, 30 October

“जब परिवार अपना समर्थन करता है तो बहुत अच्छा लगता है। मेरे करियर का दूसरे मैच देखने को लिए मम्मी-पापा सिंगापुर आए थे, ये बेहद यादगार लम्हा था। इससे पहले कभी पापा ने मेरी कोई भी रेसलिंग मैच लाइव नहीं देखा था। ये पहला मौका था जब वो मेरे किसी मैच के लिए मौजूद थे।”

मेई “V.V” यामागुची 

Japanese mixed martial arts star Mei Yamaguchi is in the Circle

“मेरे लिए 2020 का सबसे खुशी भरा पल रहा कि मैं हर दिन अच्छा खाना खाने के काबिल रही।”

युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु 

Japanese MMA star Yuya Wakamatsu fights South Korean phenom Kim Kyu Sung at ONE: INSIDE THE MATRIX II in Singapore

“किम क्यु सुंग के खिलाफ बाउट जीतना और जीत के बारे में परिवार से बात करना मेरे लिए पिछले साल का सबसे यादगार पल था। वो मेरे लिए बहुत खुश थे, हालांकि अभी इन चीजों को समझने के लिए मेरा बच्चा काफी छोटा है।”

इत्सुकी “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” हिराटा 

Itsuki Hirata celebrates her win against Nyrene Crowley

“पिछले साल मुझे काफी सारे लोगों को जानने का मौका मिला।”

योशिहीरो “सेक्सी यामा” अकियामा

Yoshihiro Akiyama makes his signature walk down the ramp at ONE: LEGENDARY QUEST in China.

“2020 में सबसे खास बात ये रही कि मैं अभी भी एक्टिव एथलीट हूं। 2021 में ये देखने को बेताब हूं कि मेरे जन्मदिन (जुलाई 29) तक मेरा शरीर और स्किल्स किस तरह की रहती हैं।”

वंडरगर्ल फेयरटेक्स

The smiling Wondergirl Fairtex

“COVID-19 महामारी के दौरान मौका मिलना सबसे खास पल रहा।

“मेरा टूटा हुआ घुटना ठीक हो गया था, जिससे मैं मॉय थाई की ट्रेनिंग में ध्यान लगा सकती थी। मुझे ONE Championship में दो बार मुकाबला करने का मौका मिला और दोनों ही फाइट नॉकआउट से जीती।

“इसके अलावा मैंने BJJ Siam Cup Tournament में शिरकत कर एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते। मेरे लिए ये साल ज्यादा बुरा नहीं रहा, जब समय सही होता है, आपके साथ अच्छी चीज़ें होती हैं।”

प्रिसिला हरटाटी लुम्बन गॉल

Chinese MMA star Meng Bo knocks out Indonesian MMA fighter Priscilla Hertati Lumban Gaol at ONE: INSIDE THE MATRIX II in Singapore

“शादी के बंधन में बंधना मेरे लिए खुशी भरा पला था। इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। महामारी की वजह से बड़ी सेरेमनी नहीं कर पाई। उम्मीद है कि जब हालात ठीक हो जाएंगे तो बड़ा सेलिब्रेशन कर पाएं।

“हम 11 साल से साथ हैं और हमने काफी पहले से तैयारी की थी। 8 अगस्त को शादी होने से पहले कई मौकों पर हमें इसे स्थगित करना पड़ा था।”

अमीर खान

Singaporean mixed martial artist Amir Khan is ready for action

“मुझे समझ में आया कि वर्तमान का आनंद किस तरह से लिया जाए।

“पहले मैं हमेशा भविष्य के बारे में सोचा था कि मैं कैसे अच्छी जिंदगी जी सकता हूं। लेकिन अब मैंने मौजूदा पल को जी भरकर जीना सीखा है। मेरी मानसिकता में आया ये बहुत बड़ा बदलाव था। हर पल को जीना ही इस साल की सबसे बड़ी सीख रही।

“मुझे हमेशा से पता था कि परिवार कितना जरूरी होता है। लेकिन इस महामारी के कारण मैं सिर्फ अपने परिवार और दोस्तों को ही देख पाया। मेरे पिता के कैंसर का पता चला, भले ही आपके पास कितना भी पैसा हो, मुझे लगता है कि सेहत और परिवार सबसे महत्वपूर्ण चीजें होती हैं।”

स्टेफ़र “द लॉयन” रहार्डियन 

Stefer Rahardian makes his return

“मेरे लिए सबसे खास पल मैच मिलना, लेकिन फिर चोटिल हो जाना रहा।

“सर्जरी के लिए जकार्ता जाने के बाद मुझे अपनी मां के साथ समय बिताने का मौका मिला। जितना उनसे दूर रहता था, महामारी के कारण उनके साथ समय बिताने का मौका मिला। मुझे लगता है कि मां के साथ समय बिताने से मेरे कर्म अच्छे हुए हैं।”

“द टर्मिनेटर” सुनौटो

"The Terminator" Sunoto enters the arena in Jakarta, Indonesia

“मुझे फरवरी में एक फाइट मिली और उसके बाद महामारी शुरु हो गई थी। मुझे 2020 में जीत पाकर अच्छा लग रहा था।

“इसके अलावा खुद का Terminator Top Team जिम खोलकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा है, मेरे लक्ष्य अपने होमटाउन में युवाओं को मार्शल आर्ट्स सिखाना है।”

जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो 

MMA fighter Geje Eustaquio squares off against Song Min Jong in the main event of ONE: INSIDE THE MATRIX III

“मेरी मंगेतर रोज़ के साथ सगाई होना इस साल की सबसे यादगार बात रही। अभी तक शादी की तारीख तय नहीं हुई है। इसके अलावा इस साल जीत हासिल करना भी बेहद खास रहा।”

लिटो “थंडर किड” आदिवांग

Japanese MMA fighter Hiroba Minowa squares off against Filipino MMA fighter Lito Adiwang at ONE: INSIDE THE MATRIX III

“महामारी के समय हम किस तरह से एक साथ आए, ये सबसे खास रहा।”

रेने “द चैलेंजर” कैटलन

MMA fighter Rene Catalan enters the Singapore Indoor Stadium

“मैं इस बात का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुश्किलों के बीच भी भगवान हमारे साथ रहे। ONE Championship में मुकाबला करने का मौका मिला, ये मेरे लिए 2020 की खास बात रही। भले ही नतीजा कुछ भी रहा, ये खास पल था।”

“माचो” फजर

Indonesia's "Macho" Fajar makes his promotional debut

“2020 खुशियों और गमों से भरा हुआ था। मैं ONE Championship में अपना डेब्यू कर पाया और उसके बाद महामारी शुरु हो गई।

“मैं अपने स्वर्गीय पिता का ख्याल रख पाया। आखिरी दिनों में उनके साथ रहा, ये मेरे लिए बेहद खास लम्हा था।”

ये भी पढ़ें: साल 2020 के टॉप 5 MMA फाइटर्स

लाइफ स्टाइल में और

MurHawkSlater 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 39 scaled
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 35 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 7 scaled
Nong O Gaiyanghadao Liam Harrison ONE on Prime Video 1 1920X1280 2
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 22
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 31
John Lineker Kim Jae Woong ONE Fight Night 13 98
Stamp Fairtex defeats Puja Tomar at ONE A NEW TOMORROW DC 2150
267626401_455098189352410_8650012728357103411_n.v1
Jackie Buntan Diandra Martin ONE Fight Night 10 11
Jackie Buntan Diandra Martin ONE Fight Night 10 21