हाइट
157 CM
भार सीमा
56.7 KG
टीम
Catalan Fighting System
देश
फिलीपींस
About
फिलीपींस के कई बार के वुशु वर्ल्ड चैंपियन रेने कैटलन सबसे बेहतरीन वुशु आर्टिस्ट्स में से एक हैं, जिन्होंने केज का रुख किया। वो 2-2 बार वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप और वुशु वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। रेने ने एशियन गेम्स, साउथईस्ट एशियन गेम्स, एशियन गेम्स में वुशु में गोल्ड मेडल जीता है।
कैटलन ने ONE चैंपियनशिप के लिए फ्लाइवेट भार वर्ग में प्रोफेशनल डेब्यू किया। फ्लाइवेट डिविजन में सबसे कम हाइट का एथलीट होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उसके बाद स्ट्रॉवेट वेट कैटेगरी में शिफ्ट हो गए।
ये वेट कैटेगरी उनकी फिजीक को सूट कर गई। ऐसा करना उनके लिए सही फैसला साबित हुआ। कैटलन ने लगातार 3 जीत हासिल की। अब उनकी नजरें ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर हैं।