सार
मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरिना में ONE: MASTERS OF FATE के लिए ONE चैंपियनशिप की वापसी हो रही है, जिसमें फिलीपींस के सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स हिस्सा लेंगे।
मेन इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल दांव पर होगा, जहां जोशुआ पैचीओ अपने खिताब को वुशु वर्ल्ड चैंपियन रेने कैटलन के खिलाफ बचाने उतरेंगे। दोनों ही मार्शल आर्टिस्ट की स्ट्राइकिंग कमाल की है। तैयार हो जाइए युवा पैचीओ और दिग्गज कैटलन के बीच जबरदस्त मुकाबले के लिए।
दो बेहतरीन फिलीपीनो हीरोज़ भी एक्शन में नजर आएंगे। पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड फोलायंग का सामना अमरसना त्सोगुखू से होगा। वहीं, पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जेहे युस्ताकियो और टोनी टोरु के बीच रीमैच होगा।
इनके अलावा मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स का मैच भी होगा। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मुख्य कार्ड
- सांगमनी
- क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट
- अज़ीज़
- हलाली
- स्टैम्प
- फेयरटेक्स
- बी
- गुयेन