हाइट
178 CM
भार सीमा
61.2 KG
टीम
Team East Front
देश
फिनलैंड
About
केज वॉरियर्स बेंटमवेट चैंपियन टोनी टोरु फिनलैंड के रहने वाले हैं। वो टीनेज के दिनों में मिलिट्री में स्नाइपर थे, जिस समय उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरु की। प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की अच्छी शुरुआत ना होने के बावजूद बाद में उन्होंने खुद को यूरोप के टॉप बेंटमवेट फाइटर्स में शामिल कर लिया।
टोरु ने 10 फाइट जीतने की स्ट्रीक बनाई और 7 विरोधियों को लगातार सबमिशन के जरिए हराया। इस दौरान वो केज वॉरियर्स बेंटमवेट चैंपियन बने और ONE चैंपियनशिप में जगह बनाने में भी कामयाब रहे।
डेब्यू मैच में उन्हें ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। हालांकि, बाद में उन्होंने जेहे गुस्ताकियो को हराया।