- गुरदर्शन
- मंगत
"सेंट लॉयन"
About
Battlefield Fight League फेदरवेट चैंपियन गुरदर्शन मंगत मूल रूप से भारतीय हैं, जो कनाडा में पले-बढ़े हैं। बचपन में उनका हकलाकर बोलने के लिए मज़ाक उड़ाया जाता था और अक्सर अन्य बच्चे उन्हें डरपोक कहकर चिढ़ाते भी थे।
अकाउंटिंग में आगे की पढ़ाई के लिए मंगत वैंकूवर आ गए, लेकिन एक दिन उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन रिच फ्रैंकलिन को टीवी पर देखा और अगले ही पल उन्हें अलग सा अहसास हुआ। उन्हें अहसास हुआ कि कोई व्यक्ति किसी विशिष्ट चीज के लिए जन्म नहीं लेता, उसे मेहनत कर वहां तक पहुंचना होता है। उस समय उनकी उम्र 20 साल हो चुकी थी और ना ही उन्हें इस खेल का कोई अनुभव प्राप्त था, इसके बावजूद उन्होंने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनने की ठानी।
केवल 1 साल की ट्रेनिंग के बाद मंगत अपने करियर की पहली एमेच्योर बाउट के लिए केज में कदम रख चुके थे। सफल एमेच्योर करियर के बाद उन्होंने प्रोफेशनल डेब्यू किया, जहां उन्होंने अच्छा रिकॉर्ड बनाया और इसी के दम पर ONE Championship में जगह बनाई है। अब वो ONE में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा करना चाहते हैं।