About
Max Stadium मॉय थाई चैंपियन योडकाइकेउ फेयरटेक्स के पिता काम की तलाश में अपने परिवार के साथ बैंकॉक आ गए थे। वहां योडकाइकेउ ने लोगों को मॉय थाई की ट्रेनिंग करते देखा, जिससे उनके मन में भी इसे आजमाने की इच्छा जागृत हुई। इससे पहले योडकाइकेउ कुछ कह पाते, उनके पिता ने उनसे पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। पढ़ाई पूरी करने के बाद आखिरकार उनके पिता उन्हें Fairtex ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण कराने ले गए।
योडकाइकेउ को मॉय थाई बहुत पसंद आया, अपने करियर में 85 बाउट्स का अनुभव हासिल किया, Max Stadium बेल्ट जीती और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु को भी अपने गेम से जोड़ा। मॉय थाई बैकग्राउंड का उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में बहुत फायदा मिला है और केवल एक जीत को छोड़ सभी जीत अपने अपोनेंट को फिनिश कर हासिल की हैं।
BJJ और नो-गि वर्ल्ड चैंपियन डीजे जैक्सन और साथी ONE एथलीट मार्क एबेलार्डो के साथ ट्रेनिंग करते हुए योडकाइकेउ ने अपने ग्राउंड गेम में बहुत सुधार किया है। घुटने की चोट से भी उबर चुके हैं, जिसके कारण वो 2 साल तक एक्शन से दूर रहे। उन्हें अपने स्ट्राइकिंग गेम पर पूरा भरोसा है और ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करने को बेताब हैं।