About
कई बार के इंडोनेशियन नेशनल रेसलिंग चैंपियन एको रोनी सपुत्रा बोर्नियो द्वीप के समारिंदा में एक गरीब परिवार में पैदा हुए। उनके माता-पिता बाजार में मछली बेचा करते थे और पिता एक बॉक्सिंग कोच भी थे। इस वजह से एको ने 5 साल की उम्र में बॉक्सिंग ट्रेनिंग शुरु की।
हालांकि, अपने माता-पिता के कहने पर सपुत्रा ने रेसलिंग को चुना और अपनी जिंदगी इसी के लिए समर्पित कर दी। शुरुआत में बॉक्सिंग के प्रति लगाव की वजह से वो स्विच करने में हिचकिचाए। उन्होंने रेसलिंग में कामयाबी हासिल की और कई नेशनल चैंपियनशिप्स अपने नाम की।
इंडोनेशिया में वो अपराजित रहे। सपुत्र ने दक्षिण पूर्व एशियन गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस कामयाबी की वजह से उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ट्राई करने के बारे में सोचा। साल 2018 में उन्होंने फेमस इवॉल्व फाइट टीम को जॉइन किया और नए करियर की चाह में सिंगापुर आ बसे। वहां उन्होंने कई वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग की। एको का गोल ONE वर्ल्ड टाइटल जीतना है।