About
फिलीपींस के नेशनल वुशु चैंपियन डैनी किंगड माउंटेन प्रोविंस के सादांगा से हैं, लेकिन उनकी स्कूली पढ़ाई बागुइओ में हुई थी। कम उम्र में ही अपने पिता को खो देने के बाद उनका बचपन अभाव में बीता। छोटी उम्र में पिता का साया सिर से उठ जाने की बातें आज भी उन्हें प्रभावित करती हैं। किशोरावस्था के दौरान वो गलत संगत में पड़ गए थे।
सौभाग्य से, मार्शल आर्ट्स की वजह से किंगड ने अपनी जिंदगी बदल ली। उन्होंने 2012 में प्रसिद्ध टीम लाके के साथ वुशु की ट्रेनिंग लेनी शुरु की और कई स्थानीय टूर्नामेंटों में स्वर्ण पदक जीते। अपने बेहतरीन टीममेट्स जैसे ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड फोलायंग की सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने फिर अपना ध्यान केज की ओर लगाया और एमेच्योर लेवल पर सफलता हासिल की। 2014 में किंगड ने अपने प्रोफेशनल करियर की शानदार शुरुआत की।
उन्हें एड्रियानो मोरेस के खिलाफ ONE फ्लाईवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल हुआ लेकिन ये इगोरोट वॉरियर टाइटल जीतने में नाकाम रहा। हालांकि, इस हार ने “द किंग” को कई सारी जरूरी बातें सिखाई और बेहतर मार्शल आर्टिस्ट बनने में मदद की।