About
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट होल्डर रीस मैकलेरन काफी अच्छे मार्शल आर्टिस्ट हैं। ONE Championship में डेब्यू करने से पहले वो Eternal MMA और XFL बेंटमवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर शानदार अंदाज में डेब्यू किया, जब मार्क स्ट्रीग्ल को शानदार तरीके से सबमिशन के जरिए हराया।
इंडोनेशिया के पास स्थित ऑस्ट्रेलियाई क्रिसमस द्वीप पर उनकी मां ने उनका पालन-पोषण किया। गरीबी के कारण मां स्कूल की फेस देने में पूरी तरह से असमर्थ थीं। इस वजह से मैकलेरन को छोटी उम्र से ही काम करना पड़ा ताकि वो हाथ बंटा सकें।
इनमें से ही एक काम की वजह से वो एक दोस्त के जरिए मार्शल आर्ट्स से जुड़े और उन्हें ये काफी पसंद आया। परिवार के क्वींसलैंड में आ जाने के बाद मैकलेरन ने ट्रेनिंग जारी रखा, इसके लिए उन्हें कई घंटों का सफर तय कर जिम जाना पड़ता था। इस सबका फल उन्हें मिल गया है और उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स में स्थापित कर लिया है।