About
3 बार के यूरोपियन चैंपियन अलेक्सी “द जायंट” टोइवोनन ने 6 साल की उम्र में कराटे सीखना शुरु किया, यहीं से उनके मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत हुई। बाद में उन्होंने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु पर फोकस करना शुरु किया और प्रतियोगिताओं के 150 से ज्यादा मैचों में हिस्सा लिया और कई बार IBJJF नो-गी ग्रैपलिंग यूरोपियन चैंपियनशिप जीती।
साल 2015 में प्रोफेशनल करियर में आने से पहले टोइवोनन ने एमेच्योर लेवल पर दो बार राष्ट्रीय स्तर की मिक्स्ड मार्शल चैंपियनशिप जीती। उन्होंने करियर की शानदार शुरुआत की और लगातार छह मैच स्टॉपेज के जरिए जीते। सितंबर 2018 में पहली हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनकी सिंगापुर की Evolve MMA के साथ जुड़ने की शुरुआत हुई।
ट्राई आउट्स में कोच उनके प्रदर्शन से प्रभावित नजर आए। उन्होंने Evolve में ट्रेनिंग करने और इसके बैनर तले मुकाबला करने का निर्णय लिया। वो रोजाना पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस जैसे एलेक्स सिल्वा और डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक के साथ समय बिता रहे हैं। उनका सपना ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना और उसे लंबे समय तक अपने पास रखना है।