- एब्रो
- फर्नांडीस
"द ब्लैक कोमोडो"
About
कई बार के इंडोनेशियन बेंटमवेट चैंपियन एब्रो फर्नांडीस ने मार्शल आर्ट्स का सफर बचपन में कैम्पो (जापानी मार्शल आर्ट्स) से शुरु किया, ताकि वो खुद को अच्छी शेप में लगा सकें। सालों तक बॉक्सिंग, कैम्पो, ग्रैपलिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने इंडोनेशिया के प्रमोशन में प्रोफेशनल मार्शल आर्ट्स में डेब्यू किया।
फर्नांडीस ने उसके बाद से एक बेहतरीन केज करियर बना लिया है। उन्होंने चैंपियनशिप बेल्ट जीतने के लिए 8 फाइटर्स के टूर्नामेंट को जीता। एब्रो ने अपनी छह फाइट स्टोपेज के जरिए जीती और अविजित रिकॉर्ड के साथ ONE चैंपियनशिप के लिए डेब्यू किया।
ONE चैंपियनशिप के केज में लड़ने का उनका सपना रहा है। अब ग्लोबल स्टेज पर उन्हें शोहरत मिल रही है, जिससे वो काफी खुश हैं। ONE चैंपियनशिप में आने के पहले दिन से ही उनका सपना सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनना है और उसके लिए एब्रो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।