Achmad_Eko_Priandono hero 1200x1165 1 600x583

अहमद “इलेक्ट्रिकल नॉक आउट” एको प्रियांदोनो

भार सीमा
134.92 LBS / 61.2 KG
हाइट
5'7" FT / 172 CM
आयु
30 Y
टीम
Saint Electra MMA

अहमद एको प्रियांदोनो के बारे में

OPMMA बेंटमवेट चैंपियन एको प्रियांदोनो ने अपने पिता से बेसिक Pencak सिलेट सीखते हुए अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की थी। बड़े चैलेंज की तलाश में उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू की और क्षेत्रीय स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी मैच लड़े और उसके बाद वुशु सांडा और मॉय थाई सीखा।

ONE Championship की नजरों में प्रियांदोनो काफी पहले आ गए थे और उन्होंने साल 2016 में जकार्ता में हुए ONE: TITLES AND TITANS फ़्लाइवेट टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने इंडोनेशियाई सीन में वापसी की, जहाँ उन्होंने लगातार 5 मैच जीते और एक क्षेत्रीय कंपनी का बेंटमवेट टाइटल भी जीता।

उसके बाद उन्हें ग्लोबल स्टेज पर ONE में एक और मौका मिला और अब वो इंडोनेशिया के पहले वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान आई कड़ी मुश्किलों के बावजूद प्रियांदोनो को लगता है कि वो कड़ी मेहनत कर टॉप-क्लास एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Abro_Fernandes avatar 500x345 2
एब्रो फर्नांडीस
इंडोनेशिया / तिमोर-लेस्ते
इंडोनेशिया / तिमोर-लेस्ते
Warrior’s Code