सार
शुक्रवार, 7 फरवरी को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के इस्तोरा सेनयन में होने वाले ONE: WARRIOR’S CODE में बेहतरीन मार्शल आर्ट्स एक्शन देखना ना भूलें।
पहली ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप दुनिया के सामने आएगी, जिसके लिए शो के मेन इवेंट मैच में पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी का सामना पोंगसिरी पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम से होगा।
को-मेन इवेंट में लिएंड्रो “वुल्फ” अटाईडिस और रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर आमने-सामने होंगे। जीतने वाले सुपरस्टार का सामना भविष्य में 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंंपियन आंग ला न सांग के साथ ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स जैसे ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात गफूरोव, अविजित लाइटवेट कंटेंडर यूरी लापिकुस और जापानी सुपरस्टार इत्सुकी हिराटा शामिल हैं। घरेलू फैंस के सामने कई बार के रेसलिंग चैंपियन एको रोनी सपुत्र वापसी कर खॉन सिचान के साथ मुकाबला करेंगे।
उनके अलावा “द टर्मिनेटर” सुनौटो, एब्रो फर्नांडीस, एको प्रियांदोनो, एगी रोज़टेन, डेमी यूलिआंटो और एंटोनिस मूयाक और फजर जैसे लोकल सुपरस्टार्स भी एक्शन में होंगे।
बाउट कार्ड
मेन कार्ड 7 PM IST
- पेटमोराकोट
- पेटयिंडी
- पोंगसिरी
- पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम
लीड कार्ड 4:30 PM IST
- एब्रो
- फर्नांडीस
- अहमद
- एको प्रियांदोनो