About
इंडोनेशियन रीजनल बॉक्सिंग चैंपियन एगी रोज़टेन का पालन-पोषण उनके दादा-दादी ने किया था। मुश्किलों भरी जिंदगी से खुद को निकालने और एक बेहतर इंसान बनने के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स का रुख किया। एगी ने गैंग्स और ड्रग्स का अपने कई दोस्तों पर गलत प्रभाव पड़ते हुए देखा था, इसलिए उन्होंने मिडल स्कूल में बॉक्सिंग शुरु की।
रोज़टेन ने मार्शल आर्ट्स में आने से पहले करीब 25 बॉक्सिंग मैच लड़े। केज में प्रोफेशनल डेब्यू करने के बाद उन्होंने इंडोनेशिया में 3-0 का रिकॉर्ड कायम किया लेकिन उन्हें ONE चैंपियनशिप के डेब्यू मैच में ही हार का सामना करना पड़ा।
इस सदमे से उबरने के लिए उन्होंने ONE चैंपियनशिप के साथी एथलीट्स के साथ इंडोजिम में ट्रेनिंग और कड़ी कर दी। वो ग्लोबल स्टेज पर खुद को साबित करने के लिए उतावले हैं। एगी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा मौके हासिल कर ONE वर्ल्ड टाइटल का कंटेंडर बनना है।